UP Police Transfer : कौशाम्बी में बड़े पैमाने पर दारोगाओं के हुए तबादले, मच गया हड़कंप

UP Police Transfer : यूपी के कौशाम्बी में बड़े पैमाने पर अफसरों का फेरबदल किया गया है।

Report :  Ansh Mishra
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-12-06 15:45 IST

कौशाम्बी में बड़े पैमाने पर दारोगाओं के हुए तबादले, मच गया हड़कंप (Social Media)

UP Police Transfer : कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक (Kaushambi Superintendent of Police) ने जनपद में कानून व्यवस्था (Kanoon vyavastha) चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। 

यहां देखें लिस्ट 

  • स्थानांतरण के क्रम में उपनिरीक्षक चंदन सिंह (Sub Inspector Chandan Singh) से चौकी प्रभारी चंपहा का चार्ज छीनते हुए उन्हें मंझनपुर कोतवाली भेजा गया है। उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चंपहा चौकी इंचार्ज तैनाती का आदेश जारी किया गया है। पुलिस लाइन में रहे उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय को मंझनपुर कोतवाली के नारा पुलिस चौकी इंचार्ज बनाया गया है। 
  • उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह (Sub Inspector Dilip Kumar Singh) अपर पुलिस अधीक्षक के वाचक होंगे। उपनिरीक्षक राकेश कुमार को करारी थाना के आवाना आलमपुर पुलिस चौकी का दायित्व सौंपा गया है। अभी तक पुलिस लाइन में रहे उपनिरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह को सराय अकिल थाना के भगवानपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।
  • राम प्रवेश सिंह उपनिरीक्षक (Ram Pravesh Singh Sub Inspector) को पुलिस लाइन से महेवाघाट भेजा गया है और उप निरीक्षक अजीत कुमार उपाध्याय को पुलिस लाइन से मंझनपुर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी का प्रभारी बनाया गया है। नीलम राघव उपनिरीक्षक को पुलिस लाइन से महिला सहायता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
  • अभिषेक गुप्ता उप निरीक्षक (Abhishek Gupta Sub Inspector) को मंझनपुर कोतवाली से इसी कोतवाली के कोर्राई पुलिस चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमलेश कुमार सिंह उप निरीक्षक को डायल 112 से मंझनपुर कोतवाली और रमाकान्त मिश्रा उपनिरीक्षक को डायल 112 से थाना कोखराज हरगोविन्द सिंह उपनिरीक्षक को डायल 112 से थाना सराय अकिल भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।
  • विरेन्द्र नाथ तिवारी उपनिरीक्षक (Virendra Nath Tiwari Sub Inspector) को डायल 112 से हटाते हुए कड़ा धाम धाम कोतवाली भेजा गया है और इसी तरह उप निरीक्षक रमाशंकर मिश्र को डायल 112 से महेवा घाट थाना में तैनाती दी गई है।
  • पुलिस अधीक्षक ने स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए निर्देशित किया है कि संबंधित प्रभारी तत्काल उक्त उपनिरीक्षकगण को नवनियुक्त स्थान में रवाना कर अनुपालन सुनिश्चित करे। नजदीक चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने देर रात्रि उप निरीक्षकों का ये फेरबदल किया है।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News