T20 विश्व कप हाई वोल्टेज मैच आजः भारत-पाक के बीच मुकाबले पर युवा खिलाड़ियों में जोश, आशीष बोले - हर हाल में जीतेगी इंडिया

प्रयागराज में इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर उत्साह और रोमांच देखने को मिल रहा है। गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले युवा क्रिकेटर भारतीय टीम की जीत को लेकर आश्वस्त हैं।;

Report :  Syed Raza
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-10-24 13:47 IST

पूर्व नेशनल खिलाड़ी आशीष विस्टन जैदी।

Prayagraj:  T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज क्रिकेट में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। जिसको लेकर देशवासियों की निगाहें जहां इस मैच पर टिकी हुई है वही खेल प्रेमियों और क्रिकेट खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई भारतीय टीम की शानदार जीत की कामना कर रहा है।

संगम नगरी प्रयागराज मे भी इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर उत्साह और रोमांच देखने को मिल रहा है। यहां गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले युवा क्रिकेटर भारतीय टीम की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। युवा खिलाड़ियों का मानना है कि भारतीय टीम के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे शानदार अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो किसी भी समय मैच की दिशा और दशा को बदल सकते हैं। तो वहीं भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और बुमराह जैसे शानदार गेंदबाजों की तिकड़ी भी मौजूद है, जो विश्व क्रिकेट मे किसी भी मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखती है।


भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय मैच खेल चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष विंस्टन जै़दी ने कहा कि इस मैच में भारत के लिए रविंद्र जडेजा का बेहद अहम रोल हो सकता है। वह इस मैच मे भारत के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, ऐसे में उनका प्रदर्शन भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका अदा करेगा। वहीं गेंदबाजी में भुनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी से भी उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि यह भी बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम के शानदार जीत का अहम किरदार साबित होंगे।


गौरतलब है कि टी-20 मुकाबलों में भारत ने अब तक हुए सभी मुकाबलों में पाकिस्तान को शिकस्त दी है। कहा जा रहा है कि 5 बार जीत का स्वाद चख चुकी टीम इंडिया अब छठी बार भी पाकिस्तान को आराम से हरा देगी। भारत के पास लगातार पांच बार जीतने का तो रिकॉर्ड है ही इसके साथ ही हाल ही में हुए आईपीएल मैच का भी भारत को एडवांटेज मिलेगा। यूएई के मैदानों में आईपीएल के मैच हुए हैं और अधिकतर हर खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहा है। विराट कोहली ,केएल राहुल ,रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी फॉर्म पर हैं। टीम इंडिया के मेंटर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का रहना भी भारत के लिए जीत की राह को आसान करेगा। एम एस धोनी ने 2007 का टी20 और 2011 का एकदिवसीय विश्वकप टीम इंडिया के नाम करने का रिकॉर्ड भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए आज का मैच टीम इंडिया जरूर जीतेगी। आज शाम 7:30 बजे से यूएई के दुबई के मैदान में यह मैच खेला जाएगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News