Raebareli news: जमीनी विवाद में सरेआम युवक को मारी गोली, मौके पर मौत
Raebareli news:रात को अंडे की दुकान पर खड़े युवक पर तीन बदमाश फायरिंग करके खेतों की तरफ भाग निकले। खुलेआम हुए मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।;
Raebareli news: कोतवाली क्षेत्र के पूरे बाबा मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अंडे की दुकान पर खड़े युवक को बेखौफ तीन बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर खेतों से होकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची ऊंचाहार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Also Read
शटरिंग लगाने का काम करता था युवक
गांव निवासी चमन कुमार लोधी पुत्र स्व. रामस्वरूप 33 वर्ष शटरिंग लगाने का काम करता है। सोमवार को वह गांव के पास लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक मकान में शटरिंग लगा रहा था। शाम लगभग सवा 8 बजे वह काम बंद करके एक अंडे की दुकान पर खड़ा था। इस दौरान खेत की तरफ से तीन युवक आए और असलहे से उसकी कनपटी में गोली मार दी और अंधेरे का फायदा उठाकर खेत की तरफ से भाग निकले। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, सीओ राम किशोर सिंह व कोतवाल बालेंदु गौतम मौके पर पहुंचे। उसके शव को कब्जे में ले लिया। जमीनी विवाद में युवक की हत्या किए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथमदृष्टया जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है, छानबीन की जा रही है।
चंद कदम दूर थी पुलिस, चौराहे पर मची भगदड़
अपराधियों में पुलिस का खौफ न होने की बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया। सरेशाम सनसनीखेज वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक युवक भवन निर्माण में शटरिंग लगाने का काम करता था। सोमवार की देर शाम वह काम से वापस लौटा और बाबा का पुरवा चौराहे पर एक दुकान पर अंडा खा रहा था। उसी समय वहां 3 लोगों ने उसे गोली मार दी, जिससे वह मौके पर गिर गया। उसके बाद पूरे चौराहे पर भगदड़ मच गई। दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने उसे जगतपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर एसपी आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह, सीओ रामकिशोर सिंह भी मौके पर पहुंच गए,फोरेंसिक टीम द्वारा भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों के संकलन किया जा रहा है।