Raebareli News: सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला, जांच के लिए समिति गठित
Raebareli News: शहर में अमृत योजना के तहत नई सीवर लाइन डालने का काम लगभग 3 वर्ष पहले शुरू हुआ था। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Raebareli News: केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण अमृत योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। पूरे शहर में अमृत योजना के तहत नई सीवर लाइन डालने का काम लगभग 3 वर्ष पहले शुरू हुआ था। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने अनेकों बार धरना प्रदर्शन भी किया तब जाकर सीवर लाइन के ऊपर मोहल्लों में रोड बनाने का काम शुरू हुआ। लेकिन मानक के अनुरूप नहीं बनाये जाने से आए दिन सड़कें टूट रही हैं और मोहल्ले वाले गिरकर घायल हो रहे हैं।
अमृत योजना के तहत वार्ड नंबर 18 में आज अचानक सड़क धंसने के कारण एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बच गयी। वहीँ बगल से गुजर रहे दो मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए। बता दें कि सिविल लाइंस के ऊपर 6 महीने पहले डामर रोड बनाई गई थी लेकिन सड़क बनाने में भारी अनियमितता बरती गई जिससे आज सड़क मामूली दबाव भी ना झेल पाई और लगभग 100 मीटर से अधिक की रोड अचानक सड़क धंस गई।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। सड़क बनाने में हुए भ्रष्टाचार को लेकर मोहल्ले वालों में कार्यदाई संस्था जल निगम के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। हालांकि मौके पर एसडीएम सदर शिखा संखवार सीओ सिटी वंदना सिंह सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सहित भारी पुलिस बल ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और जेसीबी की मदद से फंसे हुए ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकाला। एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा रोड की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।