Raebareli News: गोताखोरों ने दिखाया साहस, वक्त रहते बचाई युवक की जान, ये था पूरा मामला
Raebareli News: जनपद की सरेनी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने गंगा ने छलांग लगा दी। वक्त रहते वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा में कूदकर युवक को बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचा ली।
Raebareli News: जनपद की सरेनी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने गंगा ने छलांग लगा दी। वक्त रहते वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा में कूदकर युवक को बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचा ली।
अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था युवक
सरेनी के गंगा घाट पर युवक एक अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काफी देर युवक वहां खड़ा रहा फिर अचानक वो पुल पर गया और उसने नदी में छलांग लगा दी। ये देख लोगों में हड़कंप मच गया। गोताखोर नाव दौड़ाकर गंगा की बीच धारा में समय रहते पहुंच गए। गंगा पुल से कूदे युवक को सुरक्षित बचा लिया गया। युवक का नाम राम प्रकाश व उम्र 45 वर्ष है, जो सरेनी थाना क्षेत्र के ही तखत खेड़ा गांव का रहने वाला है। गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने वो घाट पर पहुंचा था।
लोगों का कहना है कि युवक नशे में था, नदी में कूदते ही गंगा की धारा में छटपटा रहा था। तभी नाव में मौजूद गोताखोरों ने नाव को दौड़ाकर उसे निकाल लिया। वहां मौजूद ग्राम प्रधान देशराज यादव ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय चौकी इंचार्ज अजीत प्रताप सिंह व पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को कब्जे में लिया और उसके बाद परिजनों को बुलाकर युवक को उनके हवाले कर दिया गया।
Raebareli News: रायबरेली में बाइक में फंसा बंदर, युवक स्लिप होकर गिरा
Raebareli News: सड़क पार करने में लापरवाही इंसानों नहीं, जानवरों के लिए भी घातक साबित होती है। रायबरेली में एक बंदर सड़क पार करते समय अचानक बाइक के पहिए और बैलेंसिंग रॉड के बीच फंस गया। युवक स्लिप करके गिर गया लेकिन बंदर उसी में फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद भी बंदर जब बाहर नहीं निकल पाया तब बाइक मिस्त्री को बुलाया गया।
बाइक मिस्त्री ने बैलेंसिंग रॉड को खोलकर पहिया अलग किया, तब बंदर को मुक्ति मिली। हालांकि इस दौरान बंदर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। बंदर को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। मामला शहर कोतवाली थाना इलाके का है। यहां पीडब्ल्यूडी कालोनी के पास एक युवक बाइक से जा रहा था। उसी दौरान एक बंदर ने छलांग मारकर सड़क पार करनी चाही, तभी ये हादसा हो गया।