Raebareli News: पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया था जिस गांव का ज़िक्र, उसका तौधकपुर मार्ग हुआ जर्जर
Raebareli News: ये वही गांव है जिसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में जिक्र किया था। लालगंज विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ रेलवे क्रासिंग-तौधकपुर मार्ग क्षेत्रीय नागरिकों के लिए काल बन गया है।
Raebareli News: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक ऐसा गांव है जिसके हालात बद से बदतर नजर आ रहे हैं। ये वही गांव है जिसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में जिक्र किया था। लालगंज विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ रेलवे क्रासिंग-तौधकपुर मार्ग क्षेत्रीय नागरिकों के लिए काल बन गया है।
Also Read
लखनऊ रेलवे क्रासिंग से स्मार्ट गांव तौधकपुर व रायबरेली रोड और प्राथमिक विद्यालय तौधकपुर को आपस में मिलाने वाला मार्ग ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलों और ट्रक चलने से गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क की हालत काफी दिनों से खस्ताहाल पड़ी है जो कदम-कदम पर टूटी हुई है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ रेलवे क्रासिंग से पहले मंदिर के पास इस मार्ग पर स्थायी रूप से जलभराव व कीचड़ की स्थिति बनी रहती है।
प्रतिदिन बनी रहती है दुर्घटना होने की संभावना
इस मार्ग का शिलान्यास एमएलसी व वर्तमान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह व ग्राम प्रधान कार्तिकेय शंकर बाजपेयी की उपस्थिति में 8 दिसंबर 2018 में किया था। जिला पंचायत रायबरेली द्वारा इसका निर्माण किया गया था। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यह मार्ग पिछले तीन वर्षों से जर्जर हालत में बदहाल हो गया है। बाइक सवार लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं, बुजुर्गों व स्कूली बच्चों के लिए यह मार्ग दुर्घटनाओं से भरा हुआ है। गौरतलब है कि इस मार्ग पर तीन स्कूल पड़ते हैं और इनमें पढ़ने वाले बच्चों के प्रतिदिन दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। यहां तक रिक्शे, ऑटो चालक व स्कूली वैन इस मार्ग पर आने से साफ इनकार कर देते हैं जिससे आस-पास परिवहन का भी संकट पैदा हो गया है।
Also Read
कई बार इस मार्ग पर हो चुकी हैं दुर्घटनाएं
इसी मार्ग पर आरा मशीन के पास इंडेन की गैस एजेंसी का गैस वितरण भी होता है। कई बार इस मार्ग पर बाइक सवारों के गिरने, चोटिल होने एवं इस ऊबड़-खाबड़ रोड पर महिलाओं के हाथों से बच्चे छूटकर गिरके दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। इस मार्ग में नाले का निर्माण न होने से स्थायी रूप से जलभराव और कीचड़ से होकर जनमानस को गुजरना पड़ता है।
आरा मशीन के पास की पुलिया व नाला अधूरा व क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि इस बदहाल मार्ग के निर्माण के लिए कई बार प्रशासन, जिला पंचायत और लोकनिर्माण विभाग से शिकायत की जा चुकी है पर लोकनिर्माण विभाग पल्ला झाड़कर जिला पंचायत के माध्यम से निर्माण होने की बात कह रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व में मन की बात कार्यक्रम में स्मार्ट गाँव तौधकपुर की प्रशंसा किये जाने के बाद भी दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात हो चुके इस मार्ग के निर्माण में किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। ग्रामीण कहते हैं कि अभी तक यह मार्ग जर्जर हालत में पड़ा हुआ है, जिस कारण इस मार्ग से संपर्क में आने वाले क्षेत्र के लोगों में जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।