Live | Rahul Gandhi: राहुल गांधी बोले- मैं सावरकर नहीं गांधी हूं और गांधी माफी नहीं मांगता, सांसदी छीनकर डरा नहीं सकते
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने माफी मांगने के सवाल पर कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं राहुल गांधी है और राहुल गांधी कभी किसे से माफी नहीं मांगता है।;
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने 2019 में एक चुनावी सभा में भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी सभी चोरों के सरनेम मोदी क्यों ? इस पर गुजरात में बीजेपी के मोदी सरनेम के विधायक ने मानहानि के केस किया। जिस मामले में सूरत कोर्ट ने गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई। जिस सजा को 30 दिन के लिए निरस्त करते हुए बेल दे दी। जिसके बाद शुक्रवार को लोक सभा स्पीकर ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खत्म कर दिया। राहुल गांधी अपने ऊपर हुई कार्रवाई के बाद आज शनिवार को 1 बजे AICC कार्यालय दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेसवार्ता में माफी मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं सावरकर नहीं गांधी हूं और गांधी माफी नहीं मांगता। सांसदी छीनकर वह मुझे डरा नहीं सकते।