Rahul Gandhi Sambhal Visit: संभल नहीं जा पाए राहुल- प्रियंका, बॉर्डर से लौटना पड़ा वापस
Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल गाँधी को संभल जाने की इजाजत नहीं मिली जिसक बाद वो वापस दिल्ली लौट रहे हैं।;
Rahul Gandhi Sambhal Visit: संभल जाने के लिए आज राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी निकले हुए थे लेकिन दिल्ली यूपी बॉर्डर पर ही उन्हें पुलिस द्वारा रोक लिया गया था। जिसके बाद करीब दो घंटे तक प्रशासन और नेताओं के बीच बातचीत हुई लेकिन प्रशासन ने उन्हें आगे नही जाने दिया। जिसके बाद अब राहुल गाँधी अपने काफिले के साथ दिल्ली वापस लौट यह रहे है। वापस लौटते समय उन्होंने संविधान की किताब अपने हाथ में ले रखा था। बता दें कि यूपी दिल्ली बॉर्डर पर इस काफिले की वजह से भयंकर जाम लगा हुआ है।
आज सुबह करीब लगभग दस बजे के आस पास संभल हिंसा में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राहुल गाँधी बहन प्रियंका गाँधी के साथ संभल के लिए रवाना हुए लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर ही उनका काफिला रोक दिया गया था। जिसके बाद गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी। काफिले के आने के बाद बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया था।
बता दें कि राहुल गाँधी को संभल जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने कल से ही तैयारी शुरू कर ली थी। संभल के डीएम ने पडोसी जिलों के कई जिलाधिकारियों समेत पुलिस अधिकारीयों को पत्र लिखा था। इसके अलावा संभल के जिलाधिकारी ने राहुल गाँधी से भी इस बात की अपील की है कि वो फिलहाल अभी संभल न आएं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संभल के डीएम ने पड़ोसी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस बात की अपील की थी कि वो राहुल गाँधी को अपने जिले की सीमा पर ही रोक दें। बता दें कि संभल में इस समय धारा 163 लगाईं गई है। ऐसे में प्रशासन ने इसका भी हवाला देते हुए भी पड़ोसी जिलों के अधिकारियों से राहुल गांधी को रोकने की अपील की थी।
राहुल गाँधी सुबह संभल के लिए निकले
आज सुबह करीब सात बजे राहुल गाँधी का काफिला उनके घर से निकल चुका था। जिसके बाद से माना जा रहा था कि सुबह करीब नौ बजे वो संभल रवाना होंगे। बता दें कि राहुल गाँधी को रोकने के लिए यूपी पुलिस पूरे तरह से तैयार है। जगह- जगह बैरेगेडिंग लगा दी गई है। अभी तक राहुल गांधी की यात्रा को लेकर जो विवरण जारी किया गया है, उसके मुताबिक, वह दिल्ली से सड़क के रास्ते संभल जाएंगे। वहां पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और फिर वापस सड़के के माध्मय से ही वह दिल्ली लौट आएंगे।
किन जिलों को भेजा गया है अलर्ट
राहुल गाँधी के काफिले को संभल पहुँचने से रोकने के लिए संभल के डीएम ने जिन जिलों को पत्र लिखा था उसमें बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद, और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के डीएम शामिल थे। संभल डीएम ने लिखा, राहुल गांधी की संभल आने की गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखें और संभल आने का प्रयास करने पर उन्हें अपने जिले की सीमा में ही रोकने का कष्ट करें। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल संभल में दस दिसम्बर तक किसी के भी आने जाने पर रोक लगा हुआ है।