Rajasthan Election: बीजेपी-72, कांग्रेस-101 और अन्य दल 26 सीटों पर आगे, कांग्रेस खेमे में उत्साह

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 199 सीटों पर हुए मतदान के वोटों की गिनती आज सुबह शुरू हो गयी। राज्य भर में बनाए गए कुल 35 केंद्रों पर लगभग 20,000 कर्मचारी वोटों गी गिनती कर रहे हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतगणना के लिए जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्र जबकि बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है।

Update: 2018-12-11 03:50 GMT

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 199 सीटों पर हुए मतदान के वोटों की गिनती आज सुबह शुरू हो गयी। राज्य भर में बनाए गए कुल 35 केंद्रों पर लगभग 20,000 कर्मचारी वोटों गी गिनती कर रहे हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतगणना के लिए जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्र जबकि बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है।

राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को हुआ था। राजस्थान में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है और दोनो ही पार्टियों ने प्रचार में इस बार अपनी पूरी ताकत झोंकी है।

राजस्थान में 5 साल तक वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार रही है, लेकिन 7 दिसंबर को मतदान के बाद आए अधिकतर एग्जिट पोल ने इस बार कांग्रेस की सरकार आने का अनुमान लगाया है। बता दे कि प्रदेश में 200 विधानसभा सीटों में 199 सीटों पर वोटिंग हुई है और 2274 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। अब तक मिले ताजा रुझान के मुताबिक बीजेपी-72, कांग्रेस-101 और अन्य दल 26 सीटों पर आगे चल रहे है।

...राजस्थान: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किसानों को घर बैठे पेंशन देने का किया वादा

लाइव अपडेट्स:-

09.00 AM: राजस्थान रुझानों में बढ़त से कांग्रेस खेमे में उत्साह की लहर। जयपुर में पार्टी कार्यालय में मंगाए गए पटाखे

08.45 AM: राजस्थान में कुल 200 में से 199 सीटों पर हुए चुनाव, जिसमें से 58 सीटों के अब तक आए हैं रुझान।

08.25 AM: शुरुआती रुझानों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी आगे चल रहे हैं।

08.20 AM: पायलट के निवास पर जुट रही समर्थकों की भीड़, चुनाव के नतीजों से पहले कार्यकर्ताओ में देखने को मिल रहा भारी उत्साह

08.14 AM: राजस्थान के मेड़ता से कांग्रेस के सोनू चितारा आगे, धौलपुर के राजाखेड़ा से कांग्रेस के रोहित बोहरा आगे, नीम का थाना से कांग्रेस के सुरेश मोदी बीजेपी के प्रेम सिंह बाजौर से आगे चल रहे हैं और खैरवाड़ा से कांग्रेस के दयाराम परमार आगे चल रहे हैं

08.00 AM: मतगणना शुरू, पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है।

07.35 AM: ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है

07.25 AM: राजस्थान में साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 163 सीटें मिलीं थी।

07.10 AM: इस बार रूझान और नतीजे आने में कुछ देरी हो सकती है। हर राउंड की गिनती के बाद पोलिंग एजेंट्स को लिखित में नतीजों की जानकारी दी जाएगी

07.00 AM: सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और उसके बाद वोटिंग मशीन की गिनती होगी

06.47: राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर सात दिसंबर को वोटिंग हुई थी, लगभग 20,000 कर्मचारी सुबह आठ बजे से मतगणना का काम शुरू करेंगे।

06.40 AM: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बांसवाड़ा के त्रिपुर सुंदरी मंदिर के लिए रवाना हुईं। वसुंधरा राजे इलेक्शन रिजल्ट के दिन इस मंदिर के गर्भ गृह में बैठकर ही नतीजों का इंतज़ार करती हैं।

ये भी पढ़ें...राजस्थान चुनाव: राहुल ने ‘कुंभाराम’ को बताया कुंभकरण, ट्विटर पर हुए ट्रोल

Tags:    

Similar News