वेदांती का दावा- अयोध्या में अगले साल 6 दिसंबर से पहले शुरू होगा मंदिर निर्माण
लखनऊ: अयोध्या में रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य डॉ. रामविलास दास वेदांती ने दावा किया है कि अगले वर्ष 6 दिसंबर से पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। वेदांती मानते हैं कि अब हर हाल में अयोध्या में राममंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।
वेदांती ने कहा, कि उन्हें भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में ही फैसला सुनाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि अगर इसके बाद भी आपसी सहमति से मामला हल नहीं होता है तो बीजेपी संसद में कानून बनाकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी। इसके पीछे वेदांती का तर्क था कि आने वाले समय में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहां भी बीजेपी की जीत का सिलसिला जारी रहेगा। इससे बीजेपी की स्थिति राज्यसभा में और मजबूत होगी।
रामविलास दास वेदांती का मानना है कि ऐसी स्थिति में बीजेपी विधेयक पेश कर राम मंदिर निर्माण करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस दौरान वेदांती ने सपा विधायक आजम खान और एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी पर आतंकवादी संगठनों से रिश्ते का आरोप लगाया।