साक्षी-अजितेश के बाद सामने आया एक और मामला, प्रेमिका पर हमला कर प्रेमी फरार
इसमें उसकी पुत्री बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन मे परिजन उसे खीरो सीएचसी लेकर आए, जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही, वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया है।;
रायबरेली: जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को धारदार हथियार से बुरी तरह मारकर घायल कर दिया। लहुलूहान आलम में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज जारी है। उधर मामले में पुलिस ने प्रेमिका का बयान दर्ज कर आरोपी प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: यूपी में ऑनलाइन आरटीआई व्यवस्था जल्द
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के खीरों थाना क्षेत्र के बन पुरवा गाँव का है। पीड़िता की माँ के अनुसार, उसकी बेटी खेत मे शौच के लिए गई थी, तभी गांव का ही होरीलाल ने उसकी बेटी के साथ रेप किया। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने उस पर बांके से हमला किया।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव: कड़ी मशक्कत के बाद भी ‘बहन जी’ को इस सीट पर नहीं मिल रहा ब्राह्मण चेहरा
इसमें उसकी पुत्री बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन मे परिजन उसे खीरो सीएचसी लेकर आए, जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही, वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया है। मामले मे पुलिस ने तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल: गलती की अंपायर्स ने, कीमत चुकाई न्यूजीलैंड ने
ग्रामीणों की माने तो घायल युवती और आरोपी मे पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह की मानें तो हेमा नाम की युवती पर प्रेमी द्वारा हमला किया गया है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी प्रेमी की तलाश के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं।