Meerut: राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- जिस दिन पीएम कहेंगे पद छोड़ दूंगा, रिटायरमेंट के बाद किसानों की लड़ाई लडूंगा

मलिक बोले, 'असली बात है कि सरकार के साथ भी रहो और सवाल भी उठाओ। उनका कहना है कि अगर मैं गलत सवाल उठाता हूं, तो जिस दिन पीएम कह देंगे, आप पद छोड़ दो, उस दिन मैं पद छोड़ दूंगा।';

Report :  Sushil Kumar
Published By :  aman
Update:2022-05-09 18:05 IST

Satya Pal Malik 

Satya Pal Malik In Meerut : मेघालय (Meghalaya) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) ने आज, 09 मई को एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार को निशाने पर लिया। सत्यपाल मलिक ने कहा, कि पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की बढ़ती कीमतों (Price Hike) और महंगाई के लिए केंद्र सरकार (Central Government) जिम्मेदार है। महंगाई बड़ा मुद्दा है। जिसे लेकर सरकार को गंभीर होना चाहिए।

मेघालय के राज्यपाल ने आरोप लगाया, कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरें सरकार जनित है। सरकार चाहे तो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर विराम लग सकता है। उन्होंने सवालिए लहजे में पूछा- यहां की सरकार इस पर काम क्यों नहीं कर रही? इस दौरान मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उनके भविष्य और राजनीतिक करियर के लिए शुभकामनाएं दी। सत्यपाल मलिक सोमवार को मेरठ दौरे पर थे। बता दें कि, सत्यपाल मलिक मेरठ कॉलेज (Meerut College) के छात्र थे। गवर्नर सत्यपाल मलिक ने भविष्य में सक्रिय राजनीति में आने के भी संकेत दिए।

जिस दिन पीएम कहेंगे,पद छोड़ दूंगा

गौरतलब है कि, मौजूदा सरकार द्वारा नियुक्ति होने और उसी सरकार के खिलाफ बोलने के सवाल पर सत्यपाल मलिक ने दो टूक जवाब दिया। मलिक बोले, 'असली बात है कि सरकार के साथ भी रहो और सवाल भी उठाओ। उनका कहना है कि अगर मैं गलत सवाल उठाता हूं, तो जिस दिन पीएम कह देंगे, आप पद छोड़ दो, उस दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा।'

पश्चिमी यूपी को हाईकोर्ट की बेंच अवश्य मिले

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सोमवार को पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले आए थे। मेरठ बार एसोसिएशन (Meerut Bar Association) की ओर से आयोजित पं.नानक चंद सभागार में उन्हें एक सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया था। सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, कि 'मैं रिटायरमेंट (Retirement) के बाद किसानों की लड़ाई के साथ पश्चिमी यूपी (UP) में हाईकोर्ट बेंच के लिए लड़ाई भी लडूंगा। मलिक ने कहा, कि पश्चिमी यूपी को हाईकोर्ट बेंच (High Court Bench) मिलना ही चाहिए। मैं इसके लिए राजनीतिक तौर पर भी दिल्ली में लोगों से मिलकर इस मुद्दे को हल कराने का प्रयास करुंगा। सत्यपाल मलिक ने कहा, कि हाईकोर्ट की बेंच ना होने से पश्चिमी यूपी (Western UP) के लोगों में खासा रोष है।'

'लाल किले पर झंडा फहराना गलती नहीं थी'

अपने संबोधन में मेघालय के राज्यपाल ने किसान आंदोलन (Farmers' Protest) के दौरान राजधानी दिल्ली (Delhi) में लाल किले (Red Fort) पर 'झंडा फहराने' की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, कि जिन लड़कों ने लालकिले पर झंडा फहराया वो कोई गलती नहीं थी। वह झंडा किसी पार्टी का नहीं था। उन्होंने 'निशान साहिब' (Nishan Sahib Flag) फहराया गया। जिसके नीचे हजारों सिखों ने कुर्बानियां दी। वह अपवित्र झंडा नहीं है।

'ज्ञानवापी' मसला ध्यान भटकाने के लिए

वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) मसले पर सत्यपाल मलिक ने कहा, कि 'जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ज्ञानवापी मस्जिद का मसला उठा रहे हैं।' उन्होंने कहा, वर्तमान सरकार कई मुद्दों पर घिरी है, जिस वजह से इन मुद्दों को तवज्जो दी जा रही है।

किसान खुद को ताकतवर बनाएं

सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, 'किसान खुद को ताकतवर बनाएं। किसानों को उनका हक तभी मिलेगा, जब उनका खुद का राज होगा। अभी, सरकार ने किसानों की आधी बातें ही मानी हैं। कई मांगें अभी शेष हैं।'

Tags:    

Similar News