हत्यारों की दहशत: 24 घंटे में दो मौत, बदमाश फरार, पुलिस के हाथ खाली
यूपी के शाहजहांपुर मे बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। यहां पिछले 24 घंटों मे दो हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की अज्ञात बदमाशों
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर मे बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। यहां पिछले 24 घंटों मे दो हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।
सुबह खून में सनी मिली लाश
- सुबह होने पर परिजनों को बुजुर्ग की खून में सनी लाश पड़ी मिली जिसके बाद गांव मे भी दहशत का माहौल बन गया।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
- आपको बता दें कि बीते मंगलवार को भी यहां जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी।
- इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। खास बात ये है कि पुलिस अभी तक दोनों ही हत्याओं के आरोपियों को पकड़ नही पाई है।
कहां का मामला?
- घटना थाना अल्लाहगंज के देहना गांव की है।
- यहां के रहने वाले 65 साल के राज बहादुर अपने परिवार के साथ पिछले 40 साल से गांव में रहते थे।
- बीती रात राज बहादुर अपने घर के बाहर सो रहे थे। रात के अंधेरे मे अज्ञात बदमाशों ने राज बहादुर की धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी।
- घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। सुबह जब परिजन घर से बाहर निकले तो राज बहादुर की बॉडी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी।
- मृतक राज बहादुर के भांजे देवेन्द्र सिंह का कहना है कि राज की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। लेकिन जिस तरह से राज बहादुर की हत्या की गई है उसको देख कर ऐसा लगता है जैसे कोई गहरी साजिश के तहत इसको अंजाम दिया गया है।
- सीओ बलदेव सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या की गई है। घटना के पीछे कुछ सुराग हाथ लगे हैं।
- हत्यारों के बारे मे भी कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।