इंटर कालेज के प्रवक्ता का निधन, जिले में शोक की लहर

घोरवारा कस्बे के श्री गांधी इन्टर कालेज के समाजशास्त्र प्रवक्ता अनुज मिश्र का असमयिक निधन हो गया। वह 44 वर्ष के थे।

Update:2020-08-23 22:33 IST
प्रवक्ता अनुज मिश्र

रायबरेली: घोरवारा कस्बे के श्री गांधी इन्टर कालेज के समाजशास्त्र प्रवक्ता अनुज मिश्र का असमयिक निधन हो गया। वह 44 वर्ष के थे। उनके निधन का समाचार मिलते हो संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। उनका अन्तिम संस्कार डलमऊ घाट पर किया गया । हंसमुख मिलनसार मिश्र के निधन की खबर जिसने भी सुनी हतप्रभ रह गया ।

ये भी पढ़ें: Election Breaking: बंगाल में मोदी के नाम पर लड़ेगी BJP, नहीं होगा CM का चेहरा

मूल रुप से सरेनी के समोधा गांव निवासी अनुज मिश्र वर्तमान में रायबरेली के गांधी नगर स्थित आवास में रहते थे । कुछ दिनो से बीमार चल रहे थे। उनकी असमयिक निधन पर उनके भाई व घोरवारा प्रधान पति अनूप मिश्र , प्रबंधक के. एन. मिश्र, प्रदीप मिश्र, आलोक मिश्र,मनोज मिश्र, पी एन मिश्र, सहित क्षेत्र के सभी संभ्रांत नागरिको ने गहरा दुख प्रकट किया है।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन क्लीन: अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ ऐक्शन, इनामी बदमाश समेत 3 गिरफ्तार

घाट से चोरों ने उड़ाई बाईक

घोरवारा प्रधानपति अनूप मिश्र अपने भाई अनुज मिश्र के अन्तिम संस्कार में आये थे । वहीं डलमऊ स्थित घाट पर खड़ी उनकी पल्सर बदमाशों ने पार कर दी । जैसे ही लोगो ने देखा तीन युवक एक बाईक से आये उसमे एक युवक ने कुछ चाभियां लगाई पल्सर स्टार्ट हो गयी। देखते ही देखते वह निकल गए । जब प्रधान पति से पुछा किसी को अपनी बाईक दी क्या वो बोले नही तब लोगों ने उन बदमाशो का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहे और फतेहपुर की ओर निकल गए । फिलहाल घटना की तररीर डलमऊ पुलिस को दे दी गई है।

रिपोर्ट: नरेन्द्र सिंह

ये भी पढ़ें: भारत की वैक्सीन: मोदी सरकार ने तैयार किया प्लान, ऐसे मिलेगा सबको डोज़

 

राज्य में कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में इतने लोगों की मौत, आंकड़ा देख डर जाएंगे

Tags:    

Similar News