Siddharthnagar News: ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक गेट व कार्यालय पर जड़ा ताला, जताया विरोध

Siddharthnagar News: डुमरियागंज ब्लाक परिसर में चल रहे ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय व गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की;

Report :  Intejar Haider
Update:2023-01-13 17:19 IST

ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक गेट व कार्यालय पर जड़ा ताला

Siddharthnagar News: डुमरियागंज ब्लाक परिसर में चल रहे ग्राम प्रधानों का धरना- प्रदर्शन पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। साथ ही ब्लॉक कार्यालय व गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र त्रिपाठी को ज्ञापन सौप कर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तक मांग पत्र पहुचानें की आवाज उठाई। प्रधानों ने कहा है कि भाजपा का प्रान्तीय नेतृत्व सरकार से वार्ता कर ग्राम पंचायतों से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराये।

ग्राम प्रधान ने अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन में शामिल

धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डुमरियागंज के प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे पाण्डेय ने कहा कि संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सभी ग्राम प्रधान अपना सब काम छोड़ कर पूरे जोश के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन में शामिल है। कडा़के की ठंड के बावजूद धरने में भारी संख्या में प्रधान उपस्थित रहते है, जो इस बात का प्रमाण है कि मांग काफी अहम है। प्रदेश उपाध्यक्ष ताकीब रिजवी ने कहा कि कहा कि जब तक मांगे पूरी नही हो जाती है, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम को भूपेंद्र सिंह, राकेश दूबे, राकेश पाण्डेय, छोटे यादव, विनीत श्रीवास्तव, अजीत उपाध्याय, केशभान चौधरी, जहीर फरूकी, पप्पू पाण्डेय, पप्पू श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान नसिरूल हसन, अब्दुल गनि, मनोज निषाद, इमामुद्दीन, मोहम्मद वसीम, बृजेश कुमार, मनोज, अवशेष, अबदुल कयूम, अरशद, इष्तियाक, आमिर, मोहम्मद इसलाम, इंतजार अहमद, भगवान दास, कुसुम कुमारी, मो जलील, लालजी, महादेव, शैलेंद्र कुमार, शिव कुमार, बादशाह उस्मानी, इमरान, अतिकुल्लाह शाह, राधेश्याम, गुरु प्रसाद, गंगाराम, राजू पाण्डेय, मलिक हिसाबुल्लाह, मो मुकिम, अजहर, इशहाक, रामदीन, राकेश आदि मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News