इस शख्स ने स्मृति ईरानी की गाड़ी का पीछा करके पुलिस की शिकायत की, क्या है पूरा मामला
अनुराग शुक्ला की रिपोर्ट
लखनऊ : स्मृति ईरानी रायबरेली से लखनऊ के रास्ते पर थी तो उन्होंने बिलकुल नहीं सोचा होगा कि लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में उनका सामना एक अजीब स्थिति से होगा। दरअसल रविवार की दोपहर जब केंद्रीय कपड़ा मंत्री लखनऊ के वीवीआईपी गेस्टहाउस पहुंची तो उनके पीछे पीछे चिल्लाता हुआ एक शख्स घुसा। उसकी नाराजगी की वजह पूछी तो पता चला कि उसे फ्लीट की गाडियों ने अपनी कार किनारे करने को कह दिया था। बस क्या था वह पहुंच गया फ्लीट का पीछा करते हुए और उलझ गया मंत्री से।
कौन था शख्स, क्या था मामला
प्रदीप सिंह नाम के इस आदमी का कहना था कि वह अपनी कार से अपने भाई के साथ जिम जा रहा था कि फ्लीट की गाडियों ने उसे किनारे होने को कहा। खुद को बीपी का मरीज बताकर प्रदीप ने आरोप लगाया कि जो सपा के राज में होता था अब भाजपा के राज में होने लगा है। वो भाजपा का वोटर है। इस पूरे हंगामे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बेहद संजीदगी से मामला सुलझाया। और एक पीएसओ को देकर प्रदीप की शिकायत सुनने कहा।
कहां थी मंत्री की सुरक्षा, कहां थे इंस्पेक्टर
सुरक्षा के लिहाज से यह एक बड़ी चूक कही जा सकती है। केंद्रीय मंत्री के साथ की फ्लीट का न तो अफसर और न ही कोई स्थानीय पुलिस का दारोगा मौजूद था। हद तो तब हो गयी जब स्मृति ईरानी के बार-बार चिल्लाने के बाद भी कोई अफसर नहीं आया पहले एक पीएसी का जवान और बाद में किसी और वीआईपी के साथ का पीएसओ पहुंचा और फिर युवक को अपने साथ ले गया। सवाल यह भी है कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा को कितने हल्के में ले रहा है लखनऊ का प्रशासन और पुलिस।