CRPF ग्रुप सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवान ने किया सुसाइड

Update: 2018-08-28 04:45 GMT

अमेठी: पीपरपुर थाना क्षेत्र के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा एक जवान गले में रस्सी लगाकर खुदकशी लिया। सीआरपीएफ के अधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें: सूडान: सड़क दुर्घटना में 16 की मौत, 4 घायल

एटा जिले के नगला सेव गाव निवासी वीर बहादुर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर प्रशिक्षु जवान था। वह यहां चालक की ट्रेनिंग कर रहा था। रविवार को ट्रेनिंग के अन्य जवानों ने उसका शव परेड ग्राउंड के हाल में फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा और अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के अधिकारियों ने स्थानीय थाने पर सूचना दिया।

मौके पर पहुंची पीपरपुर थाने की पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष फि रतू यादव ने बताया शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीआरपीएफ द्वारा तहरीर मिलने पर प्राथमिक दर्ज की जाएगी।

Tags:    

Similar News