परीक्षा दे रहे स्टूडेंट पर बरसाए डंडे-हॉकी स्टिक, वारदात CCTV में कैद

Update: 2016-04-09 09:22 GMT

मुज़फ्फरनगर: शामली जनपद के मुजफ्फरनगर शामली रोड स्थित एक कॉलेज में परीक्षा दे रहे बीकॉम प्रथम वर्ष के स्टूडेंट पर लाठी डंडों से लैस पांच नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने ड्यूटी पर तैनात टीचर के सामने ही स्टूडेंट को बेहरमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए।

कॉलेज के परीक्षा रूम में घटी ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं पीड़ित स्टूडेंट का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी है।

क्या है मामला?

-शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सेंट आरसी कालेज ऑफ हायर एजुकेशन का मामला।

-यहां 4 अप्रैल को बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही थी।

-इसी दौरान पांच नकाबपोश बदमाशों ने परीक्ष हॉल में घुसकर परीक्षा दे रहे छात्र विशाल पर हमला कर दिया।

-यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

क्लास रूम में स्टूडेंट को पीटते बदमाश

कॉलेज की दीवार फांदकर आए थे हमलावर

-बदमाश काॅलेज की दीवार फांद कर कालेज परिसर में पहुंचते थे।

-उनके पास लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक था।

-विशाल पर हमले के दौरान ड्यूटी पर तैनात टीचर ने छात्र को बचाने की कोशिश की।

-जब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश चकमा देकर भाग निकले।

क्या कहा पीड़ित के पिता ने ?

-पीड़ित छात्र विशाल के पिता प्रमोद चौधरी ने बताया है कि मेरे बेटे का किसी से कोई झगड़ा नहीं है।

-चार अप्रैल को वो परीक्षा देने गया था। इसी दौरान उस पर हमला हो गया।

-अभी तक किसी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कॉलेज में घुसते बदमाश

पुलिस के हाथ अब भी खाली

-स्टूडेंट की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है।

-पीड़ित परिवार ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

-घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।

क्या कहा सीओ सिटी ने?

वहीं शामली के सीओ सिटी निशांक शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट पर हमले की घटना की जानकारी मिली है। केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News