Sonbhadra News: निकाय चुनाव के चलते बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की करें चेकिंग, डीआईजी ने दिए निर्देश
Sonbhadra News: डीआईजी आरपी सिंह ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करें।
Sonbhadra News: डीआईजी विंध्याचल मंडल आरपी सिंह ने मंगलवार को चुर्क स्थित पुलिस लाइन में एसपी, एएसपी, सभी सीओ, प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों शाखा प्रभारियों के साथ बैठक कर अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति जानी और निकाय चुनाव की तैयारियां जांची। निकाय चुनाव को लेकर अभी से सुरक्षा और चेकिंग संबंधी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश देते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र के साथ ही संवेदनशील स्थलों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहन-संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के साथ ही, अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने की हिदायत दी।
डीआईजी आरपी सिंह ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करें। टॉप-10 अपराधियों, विशेषकर महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने की हिदायत दी। इनामिया, हिस्ट्रीशीटरों पर नकेल कसने, कड़ी निगरानी, चेकिंग करने, मतदान केंद्रों-बूथों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
मोबाइल नेटवर्क से अछूते इलाकों को संचार सेवा से जोड़ने की होगी पहल
डीआईजी ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क से जिले के जो भी इलाके अछूते हैं, उन्हें संचार सुविधा से जोड़ने की पहल की जा रही है। कहा कि समीक्षा बैठक में भी इसको लेकर चर्चा की गई।
शासन की तरफ से जहां जिस कंपनी का नेटवर्क हैं, वहां उससे संपर्क कर थानों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, जिसको लेकर पहल जारी है। एक-दो थानों में अभी दिक्कत बनी हुई है, जिसको लेकर भी त्वरित पहल करने के लिए कहा गया है।
बता दें कि जुगैल, हाथीनाला जिले के ऐसे थाने हैं, जहां थाने के सीयूजी नंबर दूर, दूसरे नंबरों पर भी जल्दी संपर्क नहीं हो पाता। जुगैल में आम आदमियों के साथ ही, पुलिसकर्मियों को भी मोबाइल को नेटवर्क से जोड़ने के लिए पेड़ों, पहाड़ियों या उंचाई वाले स्थान का सहारा लेना पड़ता है।
नए साल के जश्न पर भी रखें नजर, शांति समितियों, नागरिकों से लें सहयोग
डीआईजी ने नववर्ष 2023 पर कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव में किसी तरह की दिक्कत न आने पाए, इसको लेकर अभी से सजगता बरतने की हिदायत दी। निर्देशित किया कि जिले में गठित शांति समितियों, संभ्रांत नागरिकों, डिजिटल वॉलिंटियर्स, शांति समितियों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों का भी सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाए। शराब तस्करी के साथ ही पशु तस्करी पर पूर्ण रोक, संगीन घटनाओं पर रोक लगाते हुए प्रभावी कार्रवाई की ताकीद की।
बैंक-सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग, जमानत वाले अपराधियों की कराएं कड़ी निगरानी
डीआईजी ने बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने और जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी के लिए सहेजा। निर्देशित किया कि एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय करते हुए, सभी मुख्य बाजार-मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग, नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत नियमित सघन कांबिंग कराई जाए।
सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश-सूचना पर कार्रवाई और थानों पर महिला हेल्पडेस्क, डॉयल 1090, 112, 108 को सक्रिय रखने का निर्देश दिया। एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एएसपी मुख्यालय कालू सिंह, एएसपी आपरेशन विजय शंकर मिश्र सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।