Sonbhadra: सफलता के झंडे गाड़ने वाली प्रतिभाओं का किया गया सम्मान, किसी ने प्रतियोगी परीक्षा तो किसी ने इक्जाम किया था टाॅप

Sonbhadra News: सन क्लब सोसायटी की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद रामशकल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।;

Update:2022-10-31 22:33 IST

सफलता के झंडे गाड़ने वाली प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

Sonbhadra: यूपी-झारखंड सीमा पर विंढमगंज स्थित सूर्य मंदिर परिसर जिले के सबसे बड़े छठ मेले के साथ ही एक और अनोखी पहल का साक्षी बना। यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा और विद्यालयीय इक्जामों में टाॅप करने वाले विद्यार्थियों, प्रशिक्षुओं और चयनित अधिकारियों को सम्मानित कर उनकी हौसला आफजाई की गई और दूसरों को भी उनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने की सीख दी गई। सन क्लब सोसायटी की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद रामशकल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।

पहले चरण में यूपी पीसीएस में चयनित नीरज केसरी, रिशांत श्रीवास्तव, रेलवे में सहायक अभियंता के पद पर चयनित विजय कुमार गुप्ता, रेलवे में टेक्नीशियन पद पर चयनित अजय कुमार गुप्ता, सहायक अध्यापक पद पर चयनित संजय कुमार सिंह, पवन कुमार रावत को पुरस्कृत किया गया। वहीं जिले के सबसे बड़े छठ मेले में पुलिस और ग्रामीणों में आपसी समरसता बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक सुर्य भान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


दूसरे चरण में हाईस्कूल और इंटर में बालक-बालिका वर्ग में विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले अरिस्टो एकैडमी हाई स्कूल के आदित्य कुमार सीबीएससी बोर्ड 95 प्रतिशत, प्रज्ञा कुमारी 81.2 प्रतिशत, भारती इंटर कालेज के हाईस्कूल में विकास कुमार यूपी बोर्ड 81.5 प्रतिशत, हैप्पी कुमारी 79. 66 प्रतिशत, इंटर में जुनेद अहमद 68.4 प्रतिशत और खुशी को सम्मानित किया गया। रामजी पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल के आशीष कुमार यादव यूपी बोर्ड 87 प्रतिशत, नेहा 81 प्रतिशत, सरस्वती ज्ञान मंदिर के आशीष कुमार 82.7 प्रतिशत, गोल्डी कुमारी 81.3 प्रतिशत, इंटर में आंचल कुमारी को पुरस्कृत किया गया। बाबा बंशीधर शिक्षण संस्थान कुमारी से पूनम गुप्ता 78 प्रतिशत को प्रशस्ति पत्र दिया गया।


गंदगी साफ कर नदी निर्मल करने वाले युवा किए गए पुरस्कृत

सततवाहिनी नदी में फैली गंदगी को एक पखवाड़े की कड़ी मेहनत से निर्मल बनाने वाले युवा नीतीश कुमार, शुभम साहू, सत्यम जायसवाल, अमित कुमार, अभी सिंह, आकाश जायसवाल, दीपक, प्रियांशु गुप्ता, दीपक मद्धेशिया, अभिषेक जायसवाल, कार्तिक केसरी, अश्वनी चंद्रवंशी, अभय यादव, शशि चंद्रवंशी, मोनू मद्धेशिया, विकास बिट्टू, दिनेश मद्धेशिया, व्यास केसरी, शिवम चंद्रवंशी, सतीश गुप्ता ,उज्जवल मद्धेशिया, विनोद जायसवाल, सोनू चंद्रवंशी, मोहित मद्धेशिया, आकाश साहू, विशाल पासवान, विकास डीजे, अमित मद्धेशिया, अमन जायसवाल, अजय गुप्ता, गुड्डू चंद्रवंशी, राजाराम चंद्रवंशी, सुशांत मौर्या, आदित्य गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, डीसी मद्धेशिया, मनोज गुप्ता, विकास साहू, शिवम, धर्मेंद्र मद्धेशिया, रोशन गुप्ता, अवधेश, रूपेश प्रजापति, रितिक गुप्ता, उमेश कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर हौसला बढ़ाया गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पहनाए गए मेडल

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए सीएससी बाल विद्यालय, सिटी पब्लिक स्कूल, आरडीएस पब्लिक स्कूल, रामजी पब्लिक स्कूल, कम अपोजिट विद्यालय विंढमगंज, सरस्वती ज्ञान मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, अरिस्टो एकैडमी के छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर उत्साह वर्धन किया गया। सन क्लब के अध्यक्ष उदय कुमार जायसवाल, संरक्षक रमेश चंद्र एडवोकेट, संयोजक प्रभात कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

Tags:    

Similar News