Sonbhadra News: मतदान प्रशिक्षण से 18 कार्मिक मिले गैरहाजिर, लोक प्रतिनिधित्व के तहत FIR की चेतावनी

Sonbhadra News: राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दो प्रधानाध्यापक सहित 18 गैरहाजिर पाए गए हैं।

Update: 2024-04-25 16:31 GMT

मतदान प्रशिक्षण से 18 कार्मिक मिले गैरहाजिर, लोक प्रतिनिधित्व के तहत FIR की चेतावनी: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में आयोजित मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से दो प्रधानाध्यापक सहित 18 गैरहाजिर पाए गए हैं। उन्हें नोटिस जारी करते हुए, 26 अप्रैल यानी शुक्रवार को हर हाल में इंजीनियर कालेज में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की हिदायत दी गई है। ऐसा न करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में एफआईआर की चेतावनी दी गई है।

राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में जिन भी कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है और वह अब तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किये हैं, वह 26 अप्रैल को अवश्य प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। प्रशिक्षण में प्रतिभाग न करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उधर, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम को दो कक्षों में प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई। चार कक्षों में ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। मतदान में मतदाताओं की पहचान से लेकर मतदान करने तक विभिन्न चरणों में महत्वपूर्ण बिंदुओं एवं सावधानियों पर प्रकाश डाला गया और इसको लेकर कार्मिको को सचेत किया गया। सीडीओ सौरभ गंगवार ने मतदान कार्मिकों को ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने, पारदर्शिता बरतने और निष्पक्षता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

इन-इन कार्मियों को पाया गया गैरहाजिर, एफआईआर की चेतावनी

बताते हैं 23 अप्रैल से चल रहे प्रशिक्षण में अब तक सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक बंधी प्रखंड-दो विजय कुमार सिंह, अध्यापक राजकीय हाई स्कूल मारकुंडी हरिनाथ राम, प्रधान सहायक सेवायोजन कार्यालय प्रभात कुमार, सहायक प्रबंधक आर्यावत बैंक, रजनीश कुमार श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक कोन क्षेत्र, संतोष सहायक अध्यापक राबर्ट्सगंज क्षेत्र, बंशीधर त्रिपाठी प्रयोगशाला सहायक महाविद्यालय दुद्धी, राधेश्याम सिंह क्लर्क राजकीय इंटर कालेज डोहरी, रश्मि कुमारी प्रधानाध्यापक राबर्ट्सगंज क्षेत्र, अरुण कुमार सेठ सहायक अध्यापक, मनीष सिंह सहायक अध्यापक म्योरपुर क्षेत्र, संजीव कुमार मिश्रा कनिष्ठ सहायक जीआईसी खैरपुर,. लक्ष्मी शंकर यादव सहायक अध्यापक घोरावल क्षेत्र, बिट्टू सहायक अध्यापक सजकीय इंटर कालेज नगवां, सुधांशु मिश्रा लिपिक नगर पंचायत ओबरा, रचना प्रवक्ता इंटर कालेज दुद्धी, गायत्री देवी मुख्य सेविका म्योरपुर, निर्मला कुमारी वरिष्ठ सहायक लोक निर्माण विभाग को गैरहाजिर पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है और उन्हें हर हाल में 26 अप्रैल को प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

Tags:    

Similar News