Sonbhadra News: राहुल गांधी पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान, कहा- ऐसे लोग दे रहे अलगाववाद को बढ़ावा
Sonbhadra News: कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसी तमाम मिशनरियां हैं जो राहुल गांधी को विदेश बुलाने का काम करती हैं। उनमें से बहुत सारी मिशनरियां भारत विरोधी हैं। कहा कि बाहरी ताकतों की बजाए भारत के अंदर रहकर भारत का विरोध करने वाली ताकतों से खतरा ज्यादा है।
;Sonbhadra News: सोनभद्र पहुंचे सूबे के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने जहां केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। वहीं उन्होंने विदेश दौरे पर राहुल गांधी और उनके द्वारा दिए जा रहे बयानों पर तीखा निशाना साधा। कहा कि राहुल गांधी द्वारा दूसरे देशों में जाकर देश के आंतरिक विषयों पर दिया जा रहा बयान न केवल दुर्भाग्यपूर्ण और निंदाजनक है बल्कि यह देश की अस्मिता के साथ साथ खिलवाड़ और मजाक करने वाला है।
Also Read
देश के अंदर मौजूद भारत विरोधी ताकतें दे रहीं अलगाववाद को बढ़ावा
मंत्री ने कहा कि ऐसी तमाम मिशनरियां हैं जो राहुल गांधी को विदेश बुलाने का काम करती हैं। उनमें से बहुत सारी मिशनरियां भारत विरोधी हैं। कहा कि बाहरी ताकतों की बजाए भारत के अंदर रहकर भारत का विरोध करने वाली ताकतों से खतरा ज्यादा है। कहा कि इस तरह के लोग ही अलगाववाद का संरक्षण देने में लगे हुए हैं। पंजाब का घटनाक्रम और देश के एक प्रधानमंत्री की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या इसका उदाहरण है।
बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी दागे सवाल
बसपा सुप्रीमो मायावती की तरफ से ट्वीट कर कांग्रेस और भाजपा दोनों को दलित विरोधी बताए जाने के सवाल पर शाही ने मायावती पर ही सवाल दागते हुए कहा कि आखिर उन्होंने दलितों के लिए किया ही क्या है, इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार की तरफ से दलित समाज के लिए चलाई जा रही योजनाएं और उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने में तेजी से लगी हुई हैं।
Also Read
जांच में अभी ऐसा कुछ नहीं, जिससे कार्रवाई की स्थिति बने
मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने महिला पहलवानों द्वारा सांसद बृजभूषण पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि अभी तक जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया है जिससे सांसद बृजभूषण पर कार्रवाई की जा सके। वहीं, सोनभद्र के गांवों से खेल मैदान गायब होने के सवाल पर कोई जवाब देने की बजाय वो चलते बने।
पहले देश में थी अनिर्णय की स्थिति, अब केंद्र में सशक्त सरकार
नौ साल की उपलब्धियां गिनाए जाने के दौरान मंत्री ने पूर्व की सरकारों पर भी निशाना साधा। कहा कि मोदी सरकार से पहले रिमोट वाली सरकार थी। अनिर्णय-लाचारगी के हालात थे। अध्यादेश तक फाड़ दिए जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब देश में मोदी की अगुवाई वाली सशक्त सरकार है। भारत विश्व के नेतृत्व की स्थिति में पहुंच चुका है। विश्व के 20 आर्थिक रूप से मजबूत देशों के संगठन जी-20 का नेतृत्व इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। कोराना काल का जिक्र करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया लड़खड़ाई हुई थी। अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश घुटनों पर था, तब भारत ने जनता को 230 करोड़ निःशुल्क कोरोनारोधी वैक्सीन डोज उपलब्ध करवाई। इसी तरह खाद्य सुरक्षा, नक्सलवाद सहित अन्य मसलों पर भी सरकार की उपलब्धियां बताई।
नौ साल की नौ उपलब्धियां नहीं गिना पाए सांसद राबटर्सगंज
एक तरफ जहां कृषि मंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं। वहीं राबटर्सगंज सांसद पकौड़ीलाल कोल किए जा रहे सवालों से असहज नजर आए। सांसद बृजभूषण सिंह के मसले की जानकारी से ही जहां अनभिज्ञता जता दी। वहीं, नौ साल में नौ उपलब्धियां बताए जाने के सवाल पर भी वह कोई जवाब नहीं दे पाए।
सोशल मीडिया वर्कशाप में कार्यकर्ताओं को दिए जरूरी टिप्स
कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप सिंह ने लोकसभा स्तरीय सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर वर्कशाप में भाग लेकर कार्यकताओं को जरूरी टिप्स सुझाए। वहीं कृषि विभाग की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आयोजित संतृप्तीकरण अभियान में भाग लेकर, पात्रों को लाभान्वित किया और कृषि विभाग से जुड़ी योजनाएं बताई। इस दौरान सांसद पकौड़ीलाल, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सीडीओ सौरभ गंगवार, कृष्णमुरारी गुप्ता, अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।