Sonbhadra News: पांच दिन से लापता युवक का नदी में उतराता मिला शव, ओबरा सी की ड्यूटी से घर लौटते वक्त हो गया था लापता:

Sonbhadra Crime News: बुधवार की शाम कुछ लोगों ने चोपन थाना क्षेत्र के रेलवे पुल के पास एक युवक का शव उतराए होने की जानकारी दी।

Update:2025-01-02 15:48 IST

Sonbhadra Bara Police Station Area Dead Body Found

Sonbhadra Crime News: सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र से पांच दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव चोपन थाना क्षेत्र के रेलवे पुल के पास उतराता पाए जाने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है जुगैल थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक निर्माणाधीन ओबरा सी प्रोजेक्ट में दुसान कंपनी के कर्मी के रूप में काम कर रहा था। 28 दिसंबर को घर वापस लौटते वक्त वह लापता हो गया था। पुलिस का दावा है कि ओबरा डैम के पास स्थित राखी पुल से होकर घर जाते वक्त वह रास्ता भटककर रेणुका नदी के गहराई वाले हिस्से में चला गया, इससे उसकी मौत हो गई। हालांकि रात के वक्त पुल से रास्ता भटककर नदी के गहराई में चले जाने की बात लोगों की समझ में नहीं है। प्रकरण को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का भी बाजार गर्म है। फिलहाल पुलिस ओबरा क्षेत्र से बहकर चोपन थाना क्षेत्र में पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि लल्लू राम खरवार 36 वर्ष पुत्र देवनाथ खरवार निवासी जुगैल थाना जुगैल ओबरा स्थित ओबरा सी प्लांट में काम करता था। रोजाना की भांति गत 28 दिसंबर को भी काम करने के बाद वह घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक से गायब हो गया। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा, तब परिवार के लोग उसकी सलामती को लेकर चिंतित हो उठे। 29 दिसंबर को परिवार के लोगों ने प्रकरण की जानकारी ओबरा पुलिस को जाकर दी। उसके बाद से ही उसकी खोजबीन जारी थी। बुधवार की शाम कुछ लोगों ने चोपन थाना क्षेत्र के रेलवे पुल के पास एक युवक का शव उतराए होने की जानकारी दी। कहा जा रहा है कि शव रेणुका नदी से होकर सोन नदी में आया और रेलवे पुल के पास आकर फंस गया। वहीं, पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई कराई तो पता चला कि उतराता मिला शव लल्लूराम खरवार का है।

पुलिस का दावा: रास्ता भटककर पहुंच गया नदी की गहराई में:

- प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया के मुताबिक जुगैल निवासी देवनाथ खरवार ने चोपन थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया। उसके जरिए अवगत कराया कि उसका पुत्र लल्लू राम ओबरा सी प्लांट में काम करता था। गत 28 दिसंबर की शाम राखी पुल से होकर घर आ रहा था। अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भूलकर नदी के गहराई वाले हिस्से में चला गया। रेणुका नदी के पानी में तेज बहाव होने के कारण वह उसाी में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी पाकर वह लोग खोजबीन में जुटे हुए थे। बुधवार की शाम जानकारी मिली कि उसका शव चोपन क्षेत्र के रेलवे पुल के पास मिला है, जिसकी उसने पहचान की और अपने पुत्र लल्लूराम का शव होने की पुष्टि की। शव को पीएम के लिए भेजवाने के साथ ही, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News