Sonbhadra News: इंजीनियर पति ने दूसरी महिला से बनाए संबंध तो जेठ ने डाला अवैध संबंधों का दबाव, पति-जेठ सहित सात पर केस
Sonbhadra News: दहेज लोलुपता तथा घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पहले लड़की के पिता से शादी के नाम पर लाखों रूपये ऐंठे गए। इसके बाद धंधे के लिए 30 लाख की मांग की जाने लगी। मांग पूरी नहीं हुई तो इंजीनियर पति ने दूसरी औरत से संबंध बना लिया तो जेठ अवैध संबंधों के लिए दबाव देने लगा।
Sonbhadra News: दहेज लोलुपता तथा घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पहले लड़की के पिता से शादी के नाम पर लाखों रूपये ऐंठे गए। इसके बाद धंधे के लिए 30 लाख की मांग की जाने लगी। मांग पूरी नहीं हुई तो इंजीनियर पति ने दूसरी औरत से संबंध बना लिया तो जेठ अवैध संबंधों के लिए दबाव देने लगा।
आरोप है कि इसके बाद भी धनराशि नहीं मिला तो पीड़िता को घर से बाहर कर दिया गया। पूरा प्रकरण आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पीड़िता सोनभद्र के अनपरा की रहने वाली है। मामले में मिली तहरीर पर अनपरा पुलिस ने पति, जेठ-जेठानी, सास-ससुर और दो ननदों के खिलाफ धारा 498ए, 354क, 323, 504, 506 आईपीसी और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।
एकबारगी हैरत और विस्मय से भर देने वाली यह कहानी अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा अंचल निवासी एक युवती से जुड़ी हुई है। पीड़िता की तरफ से प्रभारी निरीक्षक अनपरा को सौंपी तहरीर में अवगत कराया गया है कि पिछले वर्ष पांच फरवरी को उसकी शादी आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र निवासी आशीष नामक युवक से हुई थी। आरोप है कि दहेज के एवज में होने वाले पति के खाते में 1.80 लाख और जेठ के खाते में 15 लाख जमा कराए गए। अन्य सामानों और बारात खर्च पर 61 लाख से अधिक की रकम खर्च कराई गई थी। शादी के बाद पीड़िता ससुराल पहुंची तो लॉज के लिए जमीन खरीदने के लिए 30 लाख की मांग शुरू कर दी गई। इसी बीच पति इंजीनियर की नौकरी करने दिल्ली चला गया।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
आरोप है कि जेठ की तरफ से, पति के न रहने पर उसकी जरूरत पूरी करने के लिए दबाव डाला जाने लगा। रात में जबरदस्ती की कोशिश भी की गई। एतराज पर पति, सास, ससुर, जेठानी, ननद सभी की तरफ से प्रताड़ित किया जाने लगा। कुछ दिन बाद पता चला कि पति के दूसरी महिला से संबंध स्थापित कर लिया है और उसके साथ रहने भी लगा है।
आरोपों के मुताबिक 30 लाख की मांग पूरी न होने तथा उनके नाजायज दबाव को न मानने पर गत पांच अप्रैल की शाम उसे ससुराल से बाहर कर दिया गया। प्रकरण में पुलिस की तरफ से पति, जेठ-जेठानी, सास-ससुर और दो ननदों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है।