मेडिकल कालेज की निर्माण एजेंसी को चेतावनी, सीएनडीएस को कांट्रैक्टर बदलने के निर्देश, निरीक्षण में मिली थी लापरवाही

Sonbhadra News: मंडलायुक्त ने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की प्रगति जांची तो पता चला कि कार्य धीमा है। इस पर मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए नामित एजेंसी को चेतावनी जारी करते हुए हिदायत दी कि इसका निर्माण निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।

Update:2023-07-21 19:47 IST
Divisional Commissioner Dr Muthukumar Swamy B inspected under construction medical college

Sonbhadra News: मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी ने शुक्रवार को डीएम चंद्रविजय सिंह और सीडीओ सौरभ गंगवार को साथ लेकर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, ड्रग वेयर हाउस और नगरपालिका क्षेत्र में जल निकासी के लिए निर्मित कराए जा रहे नाले का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर जहां संबंधितों को फटकार लगाई। वहीं, मेडिकल कालेज की निर्माण एजेंसी को चेतावनी देने के साथ ही, नाला निर्माण कर रहे कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को अविलंब नामित कांट्रैक्टर को हटाते हुए नए कांट्रैक्टर के चयन का निर्देश दिया।

मंडलायुक्त ने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की प्रगति जांची तो पता चला कि कार्य धीमा है। इस पर मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए नामित एजेंसी को चेतावनी जारी करते हुए हिदायत दी कि इसका निर्माण निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कालेज के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जॉचने और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण एजेंसी को मैनपावर की संख्या बढ़ाने को हिदायत देते हुए, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसका मूल्यांकन करते हुए रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया। अधिशाासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को हिदायत दी कि वह समय-समय पर मेडिकल कालेज के निर्माण की जॉच करते रहें। गुणवत्ता में कोई कमी न आने पाए, इसका विशेष ध्यान रखें।

यहां के बाद कमिश्नलर राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क के सामने निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस पहुचे। निर्माण एजेंसी सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर से जरूरी जानकारी ली। निर्देशित किया कि ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य वेयर हाउस के सामने बनी सड़क से कम से कम दो फीट से अधिक ऊंचाई पर किया जाए। सबसे पहले बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य करते हुए, ड्रग वेयर हाउस में पहुंचने का मार्ग भी तैयार कर लिया जाए।

मंडलायुक्त ने सोनभद्र रेलवे स्टेशन के पास से होकर गुजर रहे निर्माणाधीन नाले का भी औचक निरीक्षण किया और प्रोजेक्ट मैनेजर से जरूरी जानकारी हासिल की। पाया कि निर्माण कार्य की प्रगति धीमी तो है ही, ठेकेदार भी लापरवाही बरत रहा है। इस पर उन्होंने निर्माण एजेंसी सीएनडीएस के जनरल मैनेजर से बात की और निर्देशित किया नाला निर्माण के लिए नामित कांट्रैक्टर को अविलंब हटाते हुए, नए कांट्रैक्टर को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी जाए। उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News