Sonbhadra News: ओबरा सी से इसी माह शुरू होगा बिजली उत्पादन, 'डी' परियोजना का भी शीघ्र शुरू किया जाएगा निर्माण, गणतंत्र दिवस समारोह में दी गई जानकारी

Sonbhadra News Today: महाप्रबंधक ने बताया कि ओबरा में 660-660 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों वाली ओबरा ‘सी‘ का निर्माण कार्य 22 दिसम्बर 2016 को शुरू हुआ था और इसका कार्य कोरोना महामारी के दौरान विषम परिस्थितियों में भी चलता रहा है।;

Update:2025-01-26 15:29 IST

Sonbhadra News Today Electricity Production Start From Obra C This Month Construction of D Project

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, जिले की परियोजनाओं में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । ओबरा तापीय विद्युत परियोजना की तरफ से गांधी मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय संविधान और इसके निर्माताओं के प्रति श्रद्धा प्रदर्शित करने के साथ ही जहां देश को आजादी दिलाने वाले अमर सेनानियों की याद की गई। वहीं, ओबरा परियोजना की प्रगति के बारे में भी कई जानकारियां प्रदान की गईं।

वर्षों पुरानी होने के बावजूद ओबरा बी की इकाइयों ने किया बेहतर उत्पादन

ओबरा ताप विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक इं. आरके अग्रवाल ने सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण के बाद जहां भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। बताया कि ओबरा ‘ब’ परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता की पांचों इकाईयॉ काफी पुरानी हो चुकी हैं, फिर भी इनसे सस्ती एवं अधिक से अधिक विद्युत उत्पादन के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार प्रयासरत हैं। वर्ष 1977 से परिचालनरत भारत की प्रथम 200 मेगावाट की इकाई होने का गौरव रखने वाली यूनिट संख्या 11 के साथ ओबरा ‘ब’ परियोजना की सभी पांचों इकाइयों से निर्बाध विद्युत उत्पादन जारी है। महाप्रबंधक ने बताया कि इन इकाइयों से वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में बेहतर उत्पादन दर्ज हुआ है।

कोरोना काल में भी ओबरा सी का जारी रहा निर्माण, इसकी दूसरी इकाई से इसी माह उत्पादन की तैयारी

महाप्रबंधक ने बताया कि ओबरा में 660-660 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों वाली ओबरा ‘सी‘ का निर्माण कार्य 22 दिसम्बर 2016 को शुरू हुआ था और इसका कार्य कोरोना महामारी के दौरान विषम परिस्थितियों में भी चलता रहा है। पहली इकाई 09 फरवरी 2024 से वाणिज्यिक लोड पर परिचालित है। दूसरी इकाई को भी इस माह के अंत तक उत्पादन पर लाने का लक्ष्य है। इसके अलावा 800-800 मेगावाट की ओबरा ‘डी’ परियोजना की स्थापना के लिए भी शासन स्तर से त्वरित कार्यवाही की जा रही है। धरातल पर शीघ्र ही कार्य की प्रगति परिलक्षित होने लगेगी।

कार्यक्रम में इनकी-इनकी रही मौजूदगी

समारोह में मुख्य अभियंता इं. तुलसी दास, इं. राज कुमार गुप्ता, इं. वाईके गुप्ता, इं. दिवाकर स्वरूप, इं एसके सिंघल, सीआईएसएफ कमांडेट एसके सिंह, अधीक्षण अभियंता इं. एके राय, इं. मणि शंकर राय, इं. डीके सिंह, इं. नेमीचंद, इं. रमाकांत, इं. एससी मिश्र, इं. संजय पाण्डेय, इं. सुनील कुमार, सीएमओ डा. पीके सिंह, अधिशासी अभियंता इं. सदानंद यादव, इं. अमित जायसवाल, इं. अजय प्रताप सिंह, इं. दिलीप सिंह सहि अन्य अधिकारी, कर्मचारी अखिलेश, राम गोविंद, अंकित कुमार, विशाल प्रसाद, अरूण सिंह आदि की मौजूदगी बनी रही। उद्घोषक की भूमिका अनिल सिंह ने निभाई। वहीं, संचालन अनुराग मिश्र ने किया।

Tags:    

Similar News