Sonbhadra News: यूपी के प्रत्येक ब्लाक में निर्मित कराए जाएंगे मिनी स्टेडियम, डीएम से मांगे गए प्रस्ताव, खेल मंत्री ने दी जानकारी, एकलव्य कल्याण कोष करेगा गरीब खिलाड़ियों की मदद
Sonbhadra News: चोपन ब्लाक के सलखन पहुंचे खेल राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए, प्रत्येक ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
Sonbhadra News: सोनभद्र में खेल महाकुंभ के ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करने चोपन ब्लाक के सलखन पहुंचे खेल राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए, प्रत्येक ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिले में डीएम के जरिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। 30 ब्लाकों का प्रस्ताव मिल भी चुका है जिस पर धन अवमुक्त करते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।
ग्राम पंचायतों में मनरेगा कनवर्जन कास्ट से संवारे जाएंगे खेल मैदान
कहा कि राबटर्सगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ब्लाक में जल्द मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू हो सके। इसके लिए विधायक भूपेश चौबे से भी जल्द प्रस्ताव भेजवाने के लिए कहा गया है। यूपी की 43000 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान चिन्हित न होने, कई ग्राम पंचायतों के खेल मैदानों पर कब्जे की स्थिति पर कहा कि ब्लाक स्तर पर जल्द मिनी स्टेडियम का निर्माण हो सके, इसके लिए प्रदेश सरकार तेजी से प्रयासरत है। ग्राम पंचायतों में भी खेल मैदान को विकसित करने के लिए ग्राम विकास विभाग को कहा गया है। कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि जिन ग्राम पंचायतों में खेल मैदान मौजूद हैं, वहां मनरेगा कनवर्जन कास्ट के अंतर्गत खेल मैदान का विकास करने के निर्देश दिए गए हैं। शेष ग्राम पंचायतों में भी खेल मैदान का चिन्हांकन करने के लिए कहा गया है।
राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं का बनाया जा रहा कोच: खेल मंत्री
खेलमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिला़िड़यों को प्रदेश सरकार कोच का नौकरी देने का काम कर रही है। इसके लिए 50 पद सृजित कर, डेढ़ लाख मानदेय पर कोच की नियुक्ति की जा रही है। 10 का चयन हो चुका है। शेष के लिए भी जल्द विज्ञापन आदि की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
एकलव्य क्रीड़ा कोष से गरीब खिलाड़ियों को दी जाएगी मदद
खेल मंत्री ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी जिनका चयन राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है और आर्थिक तंगी के कारण उन्हें खेलने जाने में दिक्कत आ रही है। ऐसे खिलाड़ियों को एकलव्य क्रीड़ा कोष से मदद दी जाएगी। कहा कि संसाधन की कोई दिक्कत नहीं है। प्रत्येक जिले में खेल विभाग की तरफ से विशेष स्टेडियम का निर्माण कराया गया है जहां नियमित खेलने वालों के लिए किट उपलब्ध हैं। वहीं, ग्राम स्तर पर नवयुवक मंगल दल, महिला मंगल दल के लिए प्रत्येक साल जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।