Sonbhadra News: जादू-टोना और अवैध संबंध के शक में हुई थी राजवंती की हत्या, दो गिरफ्तार

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनारी अंतर्गत टोला कुम्हिया में गत रविवार को सामने आए राजवंती हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया।;

Update:2023-07-24 19:56 IST

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनारी अंतर्गत टोला कुम्हिया में गत रविवार को सामने आए राजवंती हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया। मामले में उसके पति और पति के दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि जादू-टोना और अवैध संबंध के शक में उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ कर सोमवार की दोपहर बाद चालान कर दिया गया।

Also Read

मृतका के बेटे ने अपने पिता पर ही हत्या का आरोप लगाया था

बताते चलें कि ग्राम पंचायत पनारी के टोला कुम्हिया में रविवार को राजवंती देवी (45) पत्नी रामनाथ का शव उसके खेत में पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई थी। मौके पर जहां सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे। वहीं कई वार के चलते, मृतका की आंखें तक निकलकर बाहर आ गई थी। मौके पर पहुंचे एसपी डा. यशवीर सिंह और एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने जानकारी हासिल की थी और मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। वहीं, मृतका के बेटे ने अपने पिता और उनके दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। इसके क्रम में सक्रियता दिखाते हुए ओबरा पुलिस ने सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे कमाई जंगल से उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

शक के आधार पर दोनों ने रची साजिश, बहाने से बुलाकर की हत्या

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी राम सिंह ने बताया कि उसे इस बात का शक था कि राजवंती जादू टोना करती है। इसके चलते उसकी मां बीमार हो गई और इसी के चलते एक वर्ष पूर्व उसकी मृत्यु हो गई। वहीं पति रामनाथ ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शराब पीकर अक्सर उससे मारपीट करती थी। साथ ही उसे यह आशंका थी कि उसका संबंध किसी और से है। इसको लेकर वह और रामसिंह दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। रविवार की अलसुबह बहाने से राजवंती को गांव के बाहर ले जाकर हत्या कर दी।

पहले बैठकर साथ पी शराब, फिर डंडे से वारकर ले ली जान

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीनों रविवार की सुबह घर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित स्थान पर पहुंचे। वहां उन्होंने साथ बैठक शराब पी। राजवंती जब नशे की हालत में हो गई तो उसके सिर पर डंडे से कई वार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को ले जाकर खेत मे फेक दिया ताकि किसी को उन पर शक न होने पाए। पुलिस के मुताबिक दोनों के खिलाफ धारा 34, 302, 201 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत किया है और इन्हीं धाराओं के तहत उनका चालान किया गया है।

Tags:    

Similar News