Sonbhadra News: घर पर अकेला पाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को दबोचा
Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और इसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दिए जाने के मामले में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।;
Sonbhadra News (Photo Social Media)
Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और इसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दिए जाने के मामले में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की मां की तरफ से शनिवार को घटना को लेकर तहरीर ओबरा पुलिस को सौंपी गई थी। इस पर पुलिस ने धारा 64, 64(2)एम, 351(3) बीएनएस, 3/4 व 5एल/6 पॉक्सो एक्ट व 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट व 66(ड) आईटी एक्ट के तहत केस करते हुए, रविवार को दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया।
पीड़िता की मां की तरफ से शनिवार को पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि घटना 12 फरवरी की है। पिता अंडे की दुकान लगाने चले गए था। वह भी काम के सिलसिले में घर से बाहर थी। नाबालिग पुत्री घर परव अकेली थी। उसी दौरान शिवप्रसाद यादव उर्फ बल्ला पुत्र शिलवंत यादव निवासी यादव बस्ती बिल्ली थाना ओबरा पहुंचा और पुत्री को घर मे अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी की तथा जबरिया दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। लोकलाज के डर से परिवार के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना नहीं दी। दो दिन बाद शनिवार को पुलिस को तहरीर सौंपी गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व में जबरिया दुष्कर्म कर वीडियो बनाने का आरोप:
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आरोपी इससे पहले भी कई बार उनकी नाबालिग पुत्री से छेड़खानी और दुष्कर्म की वारदात कर चुका था। इस दौरान उसने वीडियो बना लिया था, जिसको वायरल करने की धमकी देकर उसने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। 12 फरवरी को भी उसने दुष्कर्म के साथ वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपों के मुताबिक पीड़िता के विरोध पर उसने कहा कि उसने वीडियो-तस्वीरें अपने कुछ खास दोस्तांे को भेज दिया है। अगर वह उसकी बात नहीं मानती है तो वह कथित वीडियो-तस्वीरों को वायरल कर देगा।
पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण करा की गई कार्रवाई:
पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करने के साथ ही, पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और मिली सूचना के आधार पर मामला दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर रविवार की दोपहर शारदा मंदिर चौराहे के पास से आरोपी शिवप्रसाद यादव उर्फ बल्ला को दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने कार्रवाई की। पूछताछ के बाद आरोपी का संबंधित धारा-एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।