Sonbhadra News: NH पर भीषण हादसा, दंपति और बच्चे की दर्दनाक मौत, गर्भ में पल रहे बच्चे की थमी सांसे
Sonbhadra News: दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दंपति और उनके चार वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इससे परिवारीजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
Sonbhadra News: हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव के पास रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरूवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक को तेज टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दंपति और उनके चार वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इससे परिवारीजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
डॉक्टर के यहां चेकअप से वापस लौट रहे थे दंपति
बताते हैं कि 30 वर्षीय रशीद अली पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी साऊडीह थाना हाथीनाला बाइक से अपनी गर्भवती पत्नी 27 वर्षीय शाहजहां और चार वर्षीय पुत्र असलम को बाइक से लेकर दुद्धी गया हुआ था। वहां उसने अपनी पत्नी का एक डॉक्टर के यहां चेकअप कराया। चेकअप कराने के बाद बाइक से पत्नी-बच्चे को लेकर घर लौट रहा था। शाम चार बजे के करीब जैसे ही वह हथवानी तिराहे पर पहुंचा, दुद्धी की तरफ जा रहे वाहन ने तेजी से टक्कर मार दी। इससे जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार पति-पत्नी और उनके 4 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। इसी के साथ गर्भ में पल रहे बच्चे की भी सांसे थम गई। हादसे के बाद चालक वाहन को तेज गति से लेकर भाग निकला। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने राशिद की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उनकी शिनाख्त कराई। शिनाख्त के बाद तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। हाथीनाला थानाध्यक्ष श्याम बिहारी यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
पत्नी-बच्चों के साथ ससुराल में रहता था राशिद
सड़क हादसे का शिकार हुआ राशिद मूलतः राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के करमाव गांव का रहने वाला है। पिछले कुछ साल से वह हाथीनाला थाना क्षेत्र के साउडीह गांव स्थित ससुराल में रह रहा था। उसके मूल निवास करमांव हादसे की खबर पहुंची तो वहां भी कोहराम मच गया। परिवार से जुड़े अन्य लोग दुद्धी के लिए रवाना हो गए हैं।
एनएच पर आए दिन हो रहे भीषण हादसे
सोनभद्र से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग की अधिकांश एरिया या तो जंगल या फिर कस्बे से होकर गुजरने के कारण, इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। टू लेन सड़क का अधिकांश हिस्सा उतार-चढ़ाव और घुमावदार मोड़ से भरा हुआ है। सड़क के बीच में कहीं कोई डिवाइडर भी नहीं है। यही कारण है कि तेज रफ्तार से गुजरते वाहन, घुमावदार मोड़ या उतार-चढ़ाव वाले हिस्से पर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।