Sonbhadra News: हजारों दीपों से जगमगाए सोन के घाट, गंगा की तर्ज पर की गई आरती

Sonbhadra News: एक तरफ जहां पूरे घाट को रंगोली और दियों से सजाया गया था। वहीं गुरुद्वारा इंटर कॉलेज के बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया।

Update:2024-11-05 13:06 IST

Sonbhadra News (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: नदियों को साफ-सुथरा और कलकल करती धारा से परिपूर्ण बनाए रखन के लिए सोमवार की देर शाम गंगा उत्सव की थीम पर जिले में सोन-गंगा उत्सव मनाया गया। इस दौरान गंगा की सहायक सोन के तट दीपों की सजावट से जगमगा उठे। तरह-तरह की रंगोली और नदियों के प्रति जागरूकता के लिए छात्र-छात्राओं के बीच कराई गई प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान जहां गंगा की तर्ज पर सोन आरती की गई। वहीं, प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से आकर्षित करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

अतिथियों ने जलाए दीप तो जुड़ती गई कड़ियां

आस्था और एकात्मकता का सार, आइए मनाएं नदियों का त्यौहार.. थीम पर आयोजित कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि एसपी अशोक कुमार मिणा, विशिष्टि अतिथि एडीएम सहदेव मिश्रा, एडीशनल एसपी कालू सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी कुंज मोहन वर्मा, जिला पंचायत अधिकारी नमिता शरण, नगर पंचायत चेयरमैन उस्मान अली, ब्लाक प्रमुख लीला देवी गोंड, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी, भाजपा के चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह सहित अन्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


गंगा की तर्ज पर हुई आरती ने कर दिया भावविभोर

इस दौरान गंगा की तर्ज पर की गई आरती ने लोगों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद जैसे ही मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों ने दीपक जलाए। एक के बाद एक 10 हजार दीप जलाकर पूरे नदी घाट पर रोशनी बिखेर दी गई। कहा कि कि भविष्य में हमें अपने नदियों को साफ रखना है तो उनके प्रति आस्था के साथ उनके जीवन से जुडे पर्यावरण का भी बखूबी ख्याल रखना हागा। इसके लिए नदियों का त्यौहार मनाने के साथ ही नई पीढ़ियों को यह संदेश देते रहना हागा कि नदियां हैं तो कल हैं...। जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

इन कार्यक्रमों को लेकर बढ़ा रहा आकर्षण

एक तरफ जहां पूरे घाट को रंगोली और दियों से सजाया गया था। वहीं गुरुद्वारा इंटर कॉलेज के बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और बनाई गई रंगोली ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ओबरा से आये कलाकारों ने झूमने के लिए विवश करने वाले भजनों की प्रस्तुति दी। वाराणसी से आए ब्राह्मणों की तरफ से काशी के तर्ज पर की गई सोन आरती और आरती की मधुर धुन ने कुछ ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया कि मौजूद लोग भी आस्था के सागर में डूबकर कुछ देर के लिए खुद को भूल गए।


कई प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

सोन आरती से से पहले कंपोजिट विद्यालय चोपन बैरियर, उच्च प्राथमिक विद्यालय गड़ईडीह, गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन के विद्यार्थियों के बीच निबंध, चित्र कला, वाद विवाद और खेल प्रतियोगिता कराई। इसमें प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 बच्चों को प्रथम, 15 को द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया। इस दौरान एनआरएलएम के समूह की महिलाओं, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग की तरफ से जागरूकता स्टॉल भी लगाए गए। कार्यक्रम में गुरुशरण श्रीवास्तव, काशीराम ठाकुर, अनिल केशरी सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई। 

Tags:    

Similar News