Sonbhadra News: कर्मी पर बड़ा आरोप, दूसरी महिलाओं से संबंध बनाकर पत्नी को भेज रहा वीडियो, महिला आयोग से FIR के निर्देश
Sonbhadra News: पत्नी ने जहां तीन बच्चे होने के बाद भी भरण-पोषण का खर्चा न देने, लगातार प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।;
Sonbhadra News: विकास कार्य से जुड़े एक महकमे के एक कर्मचारी पर उसकी ही पत्नी की तरफ से हैरत में डाल देने वाले आरोप लगाए गए हैं। पत्नी ने जहां तीन बच्चे होने के बाद भी भरण-पोषण का खर्चा न देने, लगातार प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। वहीं, पति पर दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाने और उसका वीडियो बनाकर उसके मोबाइल पर भेजने के लगाए गए आरोप ने हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने महिला थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई के दौरान सामने आया मामला तो चाैंंक गए लोग
बताते हैं कि गत बुधवार को महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात जिला मुख्यालय पर महिलाआंे से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई कर रही थी। उसी दौरान एक महिला उनके सामने पहुंची। बताया कि उसके पति विकास महकमे में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। वर्ष 2011 में उनकी शादी हैं। तीन बच्चे भी हैं, बावजूद लगातार प्रताडना से क्षुब्ध होकर वह बच्चों के साथ अलग रह रही है। बच्चां की पढ़ाई, भरण-पोषण का कोई खर्चा न दिए जाने का आरोप लगाया। सबसे चौंकाने वाला आरेाप दूसरी महिलाओं से संबंध बनाकर उसका वीडियो बनाने ओर वह वीडियो, उसकी यानी पत्नी के मोबाइल पर भेजने वाला रहा। सच्चाई क्या है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा? लेकिन जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं और जिस तरह से कथित चतुर्थ श्रेणी कर्मी को एक प्रतिष्ठित कालोनी में निवास की बात कही जा रही है, उसने हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी है।
प्रकरण में कड़ी कार्रवाई के दिए गए हैं निर्देश: नीलम प्रभात
महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने कहा कि प्रकरण घरेलू हिंसा से जुड़ा हुआ है। साथ ही दूसरी महिलाओं से संबंध बनाकर वीडियो बनाने के आरोप को देखते हुए महिला थानाध्यक्ष को, प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अपराध करने वालों को सबक मिल सके, इसको लेकर भी कड़े निर्देश दिए गए हैं।