Sonbhadra News: सर्द रात में चोरों का तांडव, प्रयागराज से लौटा परिवार तो नकदी-जेवरात मिले गायब, टूटा मिला ताला
Sonbhadra News: संतनगर महाल में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर हजारों की नगदी और कई जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार वालों को घटना की जानकारी तब हुई जब प्रयागराज से बुधवार की दोपहर बाद वह घर लौटे।;
सोनभद्र में सर्द रात में चोरों घर का ताला तोड़कर नकदी-जेवरात किये चोरी: Photo- Newstrack
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर सर्द रात में चोरों का तांडव शुरू हो गया है। विधायक आवास के बाहर से दिनदहाड़े दो बाइक उड़ाई जाने के मामले में अभी पुलिस कोई कामयाबी दर्ज कर पाती..। इससे पहले संतनगर महाल में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर हजारों की नगदी और कई जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार वालों को घटना की जानकारी तब हुई जब प्रयागराज से बुधवार की दोपहर बाद वह घर लौटे। 112 नंबर डायल कर पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद घटना को लेकर एक तहरीर भी पुलिस को सौंप दी गई है।
घटना रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के संतनगर महाल निवासी पंचम गुप्ता उनकी पत्नी अनीता, बेटे राजू सहित अन्य परिवार के लोग प्रयागराज में रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में गए हुए थे। बुधवार को दोपहर बाद ढाई बजे के करीब परिवार के सभी लोग प्रयागराज से राबटर्सगंज वापस आए। घर पर वापस पहुंचे तो गेट खुला देख अवाक रह गए। जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा पड़ा था और घर में मौजूद सारे सामान बिखरे पड़े थे।
सामानों को चेक करने पर पाया कि 35,000 नकद, सोने की एक अंगूठी, सोने का एक झुमका और सोने का एक लॉकेट सहित अन्य सामान गायब थे। गायक सामानों की जानकारी करने के बाद 112 नंबर डायल कर पुलिस सूचना दी गई। पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले में तहरीर देने के लिए कहा। रात को कोतवाली पहुंची गृह स्वामिनी अनीता ने चोरी गए सामानों के बाबत पुलिस को तहरीर दी। इसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही ठंडक करने के साथ ही शुरू हुई चोरी के सिलसिले ने लोगों की नींद उड़ानी शुरू कर दी है।
कड़ाके की ठंड के साथ शुरू हो जाता है चोरियों का सिलसिला
सर्दी गहराने के साथ ही जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में चोरियों का सिलसिला शुरू हो जाता है। पिछले वर्ष भी कई बड़ी और सनसनीखेज चोरियों ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी थी। संस्कृत विद्यालय महाल, पुराने जिला अस्पताल भवन परिसर स्थित आवासीय बिल्डिंग, इमरती कॉलोनी में हुई बड़ी और सनसनीखेज चोरियां कई दिनों तक सुर्खियों में बनी रहीं थी।
इन घटनाओं का जहां अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, तपिश का मौसम आने के बाद चोरी की घटनाएं थम सी गईं। इसके बाद लोग भी ऐसी घटनाओं को भूल गए लेकिन एक बार फिर से सर्दी के दस्तक के साथ शुरू हुई चोरी के सिलसिले से लोगों में हड़कंप की स्थिति बनने लगी है।