Sonbhadra : अचानक सामने आया ठेला और मच गई चीख-पुकार.., तेज रफ्तार स्कार्पियो पलटने से सात घायल, एक गंभीर

Sonbhadra News: धोरपा गांव से होकर गुजर रही स्कार्पियो शुक्रवार की शाम अचानक सामने आए ठेला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। पोस्ट ऑफिस के पास हुए हादसे के बाद जहां मौके पर देर तक चीख-पुकार मची रही।

Update:2024-12-27 21:44 IST

Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)

Sonbhadra  News: विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा गांव से होकर गुजर रही स्कार्पियो शुक्रवार की शाम अचानक सामने आए ठेला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। पोस्ट ऑफिस के पास हुए हादसे के बाद जहां मौके पर देर तक चीख-पुकार मची रही। वहीं, हादसे में घायल स्कार्पियो सवार सात व्यक्तियों को उपचार के लिए दुद्धी सीएचसी पहुंचाया गया। वहां एक के रीढ़ की हड्डी, एक के कंधे में फ्रैक्चर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, शेष की हालत सामान्य होने के कारण उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बताते हैं कि विंढमगंज थाना क्षेत्र के बैरखड़ गांव निवासी एक ही कुनबे के रहने वाले रामलखन 65 वर्ष, जुगुल किशोर 60 वर्ष, विजय कुमार, 38 वर्ष, रामधनी 45 वर्ष, भोला राम 48 वर्ष, राकेश कुमार 16 वर्ष, रमेश कुमार 62 वर्ष स्कोर्पियो पर झारखंड के नगर उंटारी इलाके में किसी कार्यक्रम में शिरकत के लिए गए हुए थे। वहां से वापस होते समय जैसे ही धोरपा गांव स्थित पोस्ट ऑफिस के पास पहुंचे, अचानक से एक ठेला आ गया। उससे बचने के चक्कर में स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे र्स्कािर्पयो सवार उपरोक्त सभी घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सीएचसी दुद्धी पहुंचाया गया जहां सभी का उपचार किया गया। जुगुल किशोर की रीढ़ की हड्डी और रामधनी की कंधे के पास की हड्डी में फ्रैक्चर पाया गया है। शेष को हल्की-फुल्की चोट बताई जा रही है।

Sonbhadra : फाइनेंस का चक्रव्यूह: जबरिया वाहन खींचकर यार्ड में खड़ा कराना पड़ा महंगा, पांच के खिलाफ केस दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस:

सोनभद्र । कोटक महिंद्रा फाइनेंस से, फाइनेंस किए वाहन को, महज एक-दो किश्त टूटने पर ही जबरिया खिंचकर ले जाने और उसे यार्ड में खड़ा कराए जाना महंगा प़ड़ गया है। पीड़ित की तहरीर पर राबटर्सगंज पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(2), 352 और 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस प्रकरण की छानबीन में जुटी हुई है।

राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पेटराही पांडेय गांव के रहने वाले मोहन पांडेय ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बेरोजगार होने के नाते उन्होंने कोटक महिंद्रा फाइनेंस से वर्ष 2023 में एक पिकअप फाइनेंस कराया था। उनका दावा है कि वह समय-समय पर किश्त भी जमा कर रहे थे। बावजूद, गत 26 दिसंबर को उसके घर काले रंग के चारपहिया वाहन से ओमप्रकाश फाइनेंसर सहित पांच लोग पहुंचे और भाई किशन पांडेय तथा पिता को धमकाकर दरवाजे पर खड़े पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया और उसे बाबा विश्वनाथ पार्किंग यार्ड सलखन में ले जाकर खड़ा करा दिया। आरोप है कि वाहन खड़ा करने के बाद किशन को धमकी देकर जबरजस्ती फार्म पर हस्ताक्षर भी करवाया गया। पुलिस के मुताबिक प्रकरण में धारा 308(2), 352, 251(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर छानबीन जारी है।

Tags:    

Similar News