SSP की सराहनीय पहल: शुरू हुआ "नो हेलमेट-नो पेट्रोल,पे फाइन-दैन एंट्री" अभियान

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने आज सराहनीय पहल करते हुए  सुबह 08 बजे से शहर के  निम्नलिखित मार्गों पर "नो हेलमेट नो इन्ट्री । पे फाइन दैन एंट्री" अभियान को चलाया। स्कीम के तहत प्रतिबन्ध लागू रहेगा।

Update: 2019-06-17 09:13 GMT

लखनऊ: एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने आज सराहनीय पहल करते हुए सुबह 08 बजे से शहर के निम्नलिखित मार्गों पर "नो हेलमेट नो इन्ट्री । पे फाइन दैन एंट्री" अभियान को चलाया। स्कीम के तहत प्रतिबन्ध लागू रहेगा। बता दें कि इसके पहले ट्रेैफिक पुलिस ने यातायात सुरक्षा को लेकर पहल की थी।

यह भी देखें... भाजपा सांसद वीरेन्द्र कुमार ने ली लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष की शपथ

1- बालू अड्डा से चिड़िया घर की ओर

2- जियामऊ कट से डीजीपी आफिस की ओर

3- गोल्फ चैराह से हजरतगंज की ओर

4- बन्दरियाबाग से हजरतगंज की ओर

5- रायल होटल चैराहा से हजरतगंज की ओर

6- मेफेयर से हजरतगंज की ओर

7- नवल किशोर रोड से हजरतगंज की ओर

8- हनुमान मन्दिर से हनुमान सेतु की ओर

9- अहिमामऊ से अर्जुनगंज की ओर

10- करियप्पा से लालबत्ती की ओर

यह भी देखें... यूपी के सरकारी डॉक्टर हड़ताल में शामिल नहीं, दिया नैतिक समर्थन

उपरोक्त बिन्दुओं पर ये प्रतिबन्ध सभी दो पहिया वाहनों पर लागू रहेगें। वाहन चालकों के पास ये विकल्प होगा कि या तो बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने का जुर्माना 500/- रुपये फाइन जमा कर गन्तव्य को जा सकेंगे या फिर घूमकर अन्य मार्गों से हजरतगंज की ओर जाये। यह प्रतिबन्ध सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को रोकने के लिए जनहित में लगाये जा रहे है। इन चेकिंग प्वाइन्ट पर तैनात पुलिस बल का सहयोग करें तथा हेलमेट धारण कर ही हजरतगंज की ओर जायें

Tags:    

Similar News