टप्पल में तनाव बरकरार, आज इंटरनेट सेवा भी ठप

आज बाजार भले खुल गए, पर सड़कों पर सन्नाटा है। कई दिन से सोशल मीडिया पर चल रहे आक्रोश भरे संदेशों से माहौल खराब न हो, इसलिए प्रशासन ने टप्पल क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद करा दी है। यह प्रतिबंध आज रात तक रहेगा।

Update:2019-06-10 17:52 IST

लखनऊ : अलीगढ़ के टप्पल में ढाई वर्ष की मासूम की हत्या के बाद से तनाव बरकरार है। कल अलीगढ़ में इस कांड को लेकर काफी देर तक प्रदर्शन के बाद भी आज यहां तनाव को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है। सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाह देखते हुए इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया गया है। मासूम बच्ची की हत्या को लेकर टप्पल में तनाव बना हुआ है और पुलिस तैनात है।

आज बाजार भले खुल गए, पर सड़कों पर सन्नाटा है। कई दिन से सोशल मीडिया पर चल रहे आक्रोश भरे संदेशों से माहौल खराब न हो, इसलिए प्रशासन ने टप्पल क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद करा दी है। यह प्रतिबंध आज रात तक रहेगा। इलाके में धरा 144 पहले से ही लगी हुई है।

उधर पीड़ित परिवार ने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है।

ये भी देखें : कठुआ रेप-मर्डर केस में 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा

बच्ची के पिता का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो यहां भी आकर मेरे परिवार को सांत्वना दे सकते हैं। मैं तभी संतुष्ट हूंगा, जब हत्यारों को सजा मिलेगी। दूसरी ओर इस मामले को लेकर जिलेभर में गुस्सा अभी कम नहीं हुआ है। आरोपितों को फांसी की सजा की मांग को लेकर आज भी कई जगह कैंडल मार्च की तैयारी की जा रही हैं।

ये भी देखें : प्रतिभा के धनी गिरीश कर्नाड का सबसे ज्यादा पसंदीदा काम था नाटक लिखना

पुलिस चार्जशीट की तैयारी में है पुलिस के मुताबिक सभी आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। विवेचना भी रफ्तार पकड़ रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट मिलते ही चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। जांच के लिए स्लाइड आगरा लैब भेजी थी। जिसकी रिपोर्ट यह तय करेगी कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं।

Tags:    

Similar News