क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाजः खिलाड़ियों समेत दर्शक उत्सुक, औरेया में आयोजन

रविवार को ग्राम साफर में एक टूर्नामेंट का शुभारंभ करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर राजकुमार दुबे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेलों से गांव में छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं।

Update:2021-02-07 19:50 IST
क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाजः खिलाड़ियों समेत दर्शक उत्सुक, औरेया में आयोजन

औरैया। विकास खंड के ग्राम साफर में रविवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख राज कुमार दुबे ने का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे खेलों से प्रतिमाएं निखर कर सामने आती हैं। जो प्रदेश व देश में अपने गांव का नाम रोशन करती हैं।

बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

रविवार को ग्राम साफर में एक टूर्नामेंट का शुभारंभ करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर राजकुमार दुबे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेलों से गांव में छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। जिसे देख कर लोग उन्हें आगे बढ़ने की नसीहत देते हैं और प्रतिभागियों की कार्यकुशलता भी सामने आती है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।

फीता काटकर किया मैच का शुभारंभ

खेल के दौरान विद्वेष का कहीं स्थान नहीं होता है। खेल के दौरान ही सिर्फ प्रतियोगिता होनी चाहिए। उसके उपरांत भाईचारा सदैव बना रहना चाहिए। कार्यक्रम शुभारंभ होने से पूर्व राजकुमार दुबे ने प्रतियोगिता में शामिल होने आए दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें जी जान से खेलने की नसीहत दी। इस दौरान उन्होंने फीता काटकर मैच का शुभारंभ करने से पूर्व बॉल खेल कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत टीमों ने मैदान पर अपनी अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर लोगों की वाहवाही लूटी।

ये भी पढ़े.....लोहिया विवि में वेबिनारः कोविड-19 पर हुई चर्चा, व्याख्याताओं ने दी ये सीख

कार्यक्रम के दौरान राज कुमार दुबे का किया स्वागत

फाइनल मैच औरैया एवं बारेपुर टीमों के बीच हुआ। कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख राज कुमार दुबे का कार्यक्रम आयोजकों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ प्रधान रामवीर दुबे, कल्लू भदौरिया, लल्ला अवस्थी, गोलू तिवारी, प्रधान जीतू सेंगर, शुगर लाल कठेरिया, मथुरा बाथम, सुल्तान कुशवाहा, संजीव चतुर्वेदी, कुलदीप सेंगर, छोटू सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :प्रवेश चतुर्वेदी

ये भी पढ़े.....अजय राय को मुख्तार का डरः जान के खतरे का अनदेशा, योगी सरकार से मांगी सुरक्षा

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News