राजभवन को उड़ाने की धमकी: अलर्ट पर यूपी पुलिस, गृह विभाग ने लिया एक्शन
राजभवन लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य के राज्यपाल का आधिकारिक आवास है। यह राज्य की राजधानी लखनऊ में है। उत्तर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हैं। प्रदेश का लखनऊ स्थित राजभवन लगभग 200 वर्ष पुराना है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राजभवन, लखनऊ को मंगलवार को टी0एस0पी0सी0 झारखण्ड की ओर से एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें दस दिन के अंदर राज्यपाल को राजभवन छोड़कर न जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी गयी है।
अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमन्त राव ने धमकी भरे पत्र की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पत्र को मूलरूप में गृह विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिये भेज दिया है। इस बात की जानकारी पत्र सूचना शाखा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से मिली। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया गया है साथ ही राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
बता दें कि राजभवन भारत के राज्यों के राज्यपालों के आधिकारिक आवास को कहते हैं। भारत के सभी 28 राज्यों के अपने-अपने राजभवन हैं और यह राज्य की राजधानियों में स्थित हैं। सभी राज्यों का प्रत्येक का एक राजभवन है केवल पाँच राज्यों को छोड़कर और सभी राज्यों में राजभवन हैं।
राजभवन लगभग 200 वर्ष पुराना
राजभवन लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य के राज्यपाल का आधिकारिक आवास है। यह राज्य की राजधानी लखनऊ में है। उत्तर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हैं। प्रदेश का लखनऊ स्थित राजभवन लगभग 200 वर्ष पुराना है।
ये भी पढ़ें— सीएम योगी ने कहा-हमने जाती, मद और मजहब को छोड़ कर विकास का काम किया
इस राजभवन का नाम पहले कोठी हयात बक्श हुआ करता था और इस इमारत का खाका मेजर जनरल क्लॉड मार्टिन ने तैयार किया था। भारत की स्वतन्त्रता से पूर्व कोठी हयात बक्श को आगरा और अवध का संयुक्त प्रान्त के राज्यपाल का सरकारी आवास घोषित किया गया। स्वतन्त्रता के पश्चात इसका नामकरण राजभवन किया गया।