Etah Gang Rape: गांव के ही तीन लड़कों ने किया किशोरी से गैंगरेप, तीनों आरोपी फरार, रिपोर्ट दर्ज
Etah Gang Rape: एटा जनपद में थाना जसरथपुर क्षेत्र (Police Station Jasrathpur Area) के ग्राम सरौंठ (Village Saronth) निवासी एक किशोरी से गांव के ही तीन नामजदों द्वारा जबरन बहला-फुसलाकर ले जा कर गैंगरेप किया गया।;
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद (Etah District) में थाना जसरथपुर क्षेत्र (Police Station Jasrathpur Area) के ग्राम सरौंठ (Village Saronth) निवासी एक किशोरी से गांव के ही तीन नामजदों द्वारा जबरन बहला-फुसलाकर ले जा कर गैंगरेप (gang-raped with teenager) किए जाने की खबर है।
पीड़िता के पिता द्वारा थाने पर सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। गैंग रेप करने वाले तीनों युवक किशोरी के गांव के ही तथा एक ही समुदाय जाटव समाज के बताए जाते हैं।
प्रभारी निरीक्षक जसरथपुर सुनील कुमार (In-charge Inspector Jasrathpur Sunil Kumar) ने बताया कि ग्राम चमन नगरिया निवासी एक युवक ने थाने आकर बताया कि मेरी पुत्री को गांव के ही तीन लड़के बहला-फुसलाकर ले गए और उससे सामूहिक दुराचार किया। इस घटना की जानकारी पीड़िता ने स्वयं आकर अपने माता पिता को दी।
तीन युवकों ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि उक्त घटना 7 मार्च की है, जिसमें किशोरी 7 मार्च को गायब हुई तथा 8 मार्च को घर वापस आई। उसने गांव के ही तीन लड़कों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए घटना की तहरीर 12 मार्च को थाने में दी है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
जमीनी रंजिश में फंसाने का भी है मामला
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि उक्त व्यक्ति की पुत्री के संबंध गांव के ही एक लड़के से था, वह उसके साथ स्वेच्छा से गई थी और जब वह लौट कर आई तो गांव के ही दो अन्य लड़कों सहित तीन के विरुद्ध जमीनी रंजिश (land enmity) में फंसाने के उद्देश्य से तहरीर दी है।
तीनों बलात्कारी फरार
घटना को अंजाम देने वाले तीनों उक्त नामजद फरार हो गए हैं। वह दिल्ली आदि स्थानों पर मजदूरी करते हैं। तीनों दुष्कर्मी जनपद छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक तीनों बलात्कारी फरार थे।