VIDEO: ताजनगरी में रविवार का दिन रहा सड़क हादसों के नाम, 12 घंटे में हुई 12 लोगों की मौत

ताजनगरी के लिए रविवार हादसों का रविवार साबित हुआ। जहां कल देर रात ISBT पर हुए सड़क हादसे में पुलिस दो अज्ञात मृतको की पहचाना करवा ही रही थी वहीँ रविवार सुबह उसी जगह पर फुल स्पीड से आ रहे कैंटर ने सड़क किनारे खड़े कई ऑटो रौंद दिए जिसमे ऑटो में बैठे 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।

Update:2017-03-05 15:08 IST

आगरा: ताजनगरी के लिए रविवार हादसों का रविवार साबित हुआ। जहां कल देर रात ISBT पर हुए सड़क हादसे में पुलिस दो अज्ञात मृतको की पहचाना करवा ही रही थी वहीँ रविवार सुबह उसी जगह पर फुल स्पीड से आ रहे डंपर ने सड़क किनारे खड़े कई ऑटो रौंद दिए जिसमे ऑटो में बैठे 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।

और दो लोगो ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि 4 लोग अभी ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहे हैं।घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।

क्या है पूरा मामला ?

-आगरा मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग का ISBT चौराहा खूनी चौराहा साबित हो रहा है।

-पिछले 12 घंटे के अंदर यहां 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग अभी मौत और जिंदगी से लड़ रहे हैं।

- थाना हरीपर्वत इलाके में मौजूद आगरा मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक और भीषण सड़क हादसा हो गया।

-मथुरा की ओर से आते एक अनियंत्रित डंपर ने हाईवे पर सड़क किनारे खड़े 5 ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया।

- इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो में बैठी सारी सवारियां सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

गौरतलब है की इसी जगह पर बीती रात ऑल्टो और innova की भीषण भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हुई थी। बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस दो मृतकों की शिनाख्त कर भी नहीं पाई थी की अचानक रविवार सुबह एक और सड़क हादसे ने 7 लोगों की जान ले ली जबकि 4 लोग अभी भी हॉस्पिटल में हैं।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...

Full View

Similar News