PM के संसदीय क्षेत्र में मनचलों का खौफ, दो बहनों ने छोड़ दिया स्कूल जाना
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मचनलों को पुलिस का खौफ नहीं है। आलम ये है कि मचनलों के दहशत से यहां की दो बहनों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। परिवार दहशत में जीने को मजबूर है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एक छात्र को गिरफ्तार किया है।;
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मचनलों को पुलिस का खौफ नहीं है। आलम ये है कि मचनलों के दहशत से यहां की दो बहनों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। परिवार दहशत में जीने को मजबूर है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एक छात्र को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 8 महीने पहले योगी सरकार ने इन मनचलों पर लगाम कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया था। इसके बावजूद भी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है।
छात्राओं का आरोप
पूरा मामला अर्दली बाजार इलाके का है। यहां की रहने वाली दो बहनों के मुताबिक 23 नवंबर को स्कूल से लौटते वक्त मनचलों ने सरेआम बदसलूकी की। पहले उन्होंने उसके भाई को जमकर पीटा फिर दोनों बहनों को घसीटते हुए सुनसान जगह ले जाने की कोशिश की। किसी तरह वो अपनी जान बचाकर भागते हुए घर पहुंची। उस घटना के बाद से छात्राओं ने खुद को घर में कैद कर लिया है। परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की।
मनचलों ने फेसबुक पर दी धमकी
परिजनों का आरोप है कि पुलिस में शिकायत के बाद भी अभी तक उन्हें कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं हुई है। इसका नतीजा ये है कि मनचले अब सोशल साइट्स पर धमकी दे रहे हैं। दूसरी ओर एसपी सिटी दिनेश सिंह के अनुसार घटना में आरोपी के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।