UP एटीएस ने 24 घंटे में दबोचे 3 ISI एजेंट, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Update:2017-05-04 19:14 IST
UP एटीएस ने 24 घंटे में दबोचे 3 ISI एजेंट, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

लखनऊ: यूपी एटीएस ने पिछले 24 घंटे के भीतर फैज़ाबाद और महाराष्ट्र से 3 आईएसआई एजेंटों को गिरफ्तार किया है। इनके क़ब्ज़े से कैंटोमेंट एरिया के नक़्शे के अलावा नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तार आईएसआई एजेंटों से हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। फ़ैज़ाबाद से गिरफ्तार आफताब अली पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका है।

ये भी पढ़ें ...फैजाबाद से संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार, पाक में ले चुका है ट्रेनिंग, कई अन्य भी निशाने पर

यूपी एटीएस ने फैज़ाबाद से आफताब अली की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के अल्ताफ कुरैशी को गिरफ्तार किया था। अल्ताफ से हुई पूछताछ के बाद एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस की मदद से जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जावेद को ही पैसे बांटने की ज़िम्मेदारी दी थी। एटीएस की टीम अल्ताफ कुरैशी और जावेद को ट्रान्जिट रिमांड पर लखनऊ लाएगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

पूछताछ में एटीएस को मिली महत्पूर्ण जानकारी:

-यूपी एटीएस को सिम बॉक्स चलाने वाले गिरोह की गिरफ्तारी के बाद आफताब नज़र में आया।

-मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट पर एटीएस ने सिम बॉक्स गिरोह को पकड़ा था

-आफताब लगातार पाकिस्तान बात किया करता था।

-पिछले तीन माह से एटीएस के राडार पर था आफताब।

-पाकिस्तानी दूतावास और ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय जानकारी पहुंचाई।

-1 मई 2014 को पहली बार बाघा बार्डर पार कर आफताब पाकिस्तान गया था।

-8 मई 2016 को अटारी बॉर्डर से कराची पहुंचा था।

-डेढ़ माह की ट्रेनिंग के बाद 28 जून 2016 को वापस लौटा था।

-व्हाट्सअप के ज़रिए लीक करता था इंफार्मेशन।

Tags:    

Similar News