Up Board Class 10th Topper List 2023: 10वीं में छात्राओं ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की टॉप 10 लिस्ट

Up Board Class 10th Topper List 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी पहले नंबर पर आई हैं।

Update:2023-04-25 19:43 IST
10वीं में छात्राओं ने मारी बाजी( सोशल मीडिया)

Up Board Class 10th Topper List 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए परिणा में 89.78 प्रतिशत छात्र छात्राओं को सफलता मिली हैं। 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी पहले नंबर पर आई हैं। प्रियांशी सोनी ने 600 में 590 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। प्रियांशी सोनी सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा हैं।

हाईस्कूल के टॉपर्स

- सीतापुर की प्रियांशी सोनी टॉपर
- दूसरे स्थान पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय
- अयोध्या की मिसकत नूर तीसरे नंबर पर
- मथुरा के कृष्णा झा चौथे नंबर पर
- पीलीभीत के अर्पित गंगवार पांचवें नंबर
- सुल्तानपुर की श्रेयांशी सिंह छठे नंबर पर
- अयोध्या से आंशिक दुबे सातवें नंबर पर
- अंबेडकर नगर से सक्षम तिवारी आठवें नंबर पर
- जौनपुर से पियूष सिंह नौवें नंबर पर
- वाराणसी से नमन गुप्ता दसवें नंबर पर

टॉपर्स की देखें पूरी लिस्ट

जानें क्या बोलीं टॉपर प्रियांशी सोनी?

10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली प्रियांशी सोनी ने बताया कि मेहनत की थी, इसलिए पूरी उम्मीद थी कि सबसे ज्यादा गणित और विज्ञान में अंक आएंगे। छात्रा ने कहा कि वह पीसीएम से इंटर करेंगी, क्योंकि गणित उनका फेवरेट विषय हैं। प्रियांसी ने कहा आगे वह यूपीएससी की तैयारी करेंगी। बता दें कि पिछले साल हाईस्कूल की में 88.18 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। जबकि इस साल हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं।

बता दें कि साल 2023 में यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 29 लाख 54 हजार 174 छात्र और छात्राएं शामिल थे। यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी सो 3 मार्च के बीच में हुईं थीं।

Tags:    

Similar News