यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का दूसरा दिन, सामने आई ये बड़ी खामी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज शहर में यूपी बोर्ड की कॉपियों के लिए दो मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे दिन दोनो केंद्रों पर कुल 251 परीक्षकों ने कुल 5619 उत्तरपुस्तिकाएं जांची ।

Update:2020-05-13 23:27 IST

कन्नौज। ऑरेंज जोन में 12 मई से शुरू हुए यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में परीक्षकों की संख्या कम है। दूसरे दिन संख्या बढ़ी तो कॉपियां जांचने की रफ्तार कम हो गई। पहले दिन की अपेक्षा गुरुवार को कॉपियां कम जांची गईं।

बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 16 विषयों की 5619 कॉपियां जांची गईं

उत्तर प्रदेश के कन्नौज शहर में यूपी बोर्ड की कॉपियों के लिए दो मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे दिन दोनो केंद्रों पर कुल 251 परीक्षकों ने कुल 5619 उत्तरपुस्तिकाएं जांची । 12 मई को पहले दिन इंटरमीडिएट की 3661 और हाईस्कूल की 2162 कुल 5823 कॉपियां जांची गईं थीं। पहले दिन 158 परीक्षक ही आए थे। 93 परीक्षक बढ़ने के बाद भी गुरुवार को कॉपियों को जांचने की संख्या कम हो गई।

[video data-width="1280" data-height="720" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/05/VID20200512121640.mp4"][/video]

पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन 204 उत्तरपुस्तिकाएं कम जांची गईं

डीआईओएस राजेंद्र बाबू ने बताया कि अब तक हाईस्कूल की 11.72 फीसदी और इंटरमीडिएट की 11.89 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हो गया है। इसमें पहले चरण में जांची गई कॉपियां भी शामिल हैं।

केके इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की कॉपियां जांची जा रही हैं। यहां पर 586 परीक्षकों के सापेक्ष 386 परीक्षक बुलाए गए थे, जिसमें 133 ही आए।

ये भी पढ़ेंः सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा पर एलान, इस दिन होगी सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

मूल्यांकन के लिए परीक्षक तो बढ़ गए लेकिन जांचने की रफ्तार घट गई

एसबीएस इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के लिए 1206 परीक्षकों में से 638 बुलाए गए थे। जिसमें बुधवार को 118 ही उपस्थित हुए। दूसरे दिन इंटरमीडिएट की 4237 और हाईस्कूल की 1382 कॉपियां जांची गईं। अब तक हाईस्कूल की कुल 21358 और इंटरमीडिएट की 16517 कॉपियां जांची जा चुकी हैं।

इन विषयों का शुरू हुआ मूल्यांकन

यूपी बोर्ड से सम्बंधित इंटरमीडिएट में हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, भूगोल, गणित, शिक्षा शास्त्र, इतिहास, नागरिक शास्त्र, गृहविज्ञान, अर्थशास्त्र व चित्रकला आलेखन की कॉपियां जांचने का काम शुरू हो गया है। हाईस्कूल में उर्दू, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। इंटरमीडिएट की कुल कॉपियां 138876 और हाईस्कूल की 182213 कॉपियां आई हैं।

अजय मिश्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News