UP: CM आदित्यनाथ का आदेश- शिक्षक टीशर्ट पहनकर स्कूल न आएं, बरतें शालीनता

Update:2017-03-24 05:43 IST

लखनऊ: यूपी की नई सरकार ने कामकाज संभालने के बाद पूरी तरह एक्शन में आ गई है। सीएम आदित्यनाथ योगी का अगला कदम प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा के माहौल को बेहतर बनाने पर है। इसे लेकर सीएम ने कई अहम निर्देश दिए हैं।

सीएम आदित्यनाथ का हालिया आदेश शिक्षकों को लेकर है। सीएम ने कहा, शिक्षक टीशर्ट पहनकर स्कूल न आएं। वो अपने परिधान का खास ख्याल करें। साथ ही स्कूल कैम्पस में मोबाइल के इस्तेमाल पर लगाम लगाया जाए। सीएम के आदेश के बाद यूपी शिक्षा विभाग ने सूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि 'सभी शिक्षक अपने परिधान का ख्याल रखें और स्कूलों में टीशर्ट पहनकर न आएं।'

ये भी पढ़ें ...UP: CM आदित्यनाथ योगी की 5 दिन पुरानी सरकार में सस्पेंड हुए 100 से ज्यादा पुलिस वाले

निपटें शरारती तत्वों से

इसके अलावा योगी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी आदेश दिए हैं। ताजा आदेश में कहा गया है कि स्कूल कैम्पस के बाहर शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही आगे से ऐसी हरकतों पर रोक के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएं।

ये भी पढ़ें ...बिना एसी वाले कमरे में रहेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सोएंगे तख्त पर

स्कूल कैंपस में पान-गुटका बैन

आदेश में साथ ही कहा गया है कि स्कूल परिसरों में गुटखा और पान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाएं। स्कूल परिसर में पान के दाग भी नजर नहीं आने चाहिए। इसके लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाने का आदेश दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ, परीक्षा में नकल रोकने के लिए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के डीएम से बात करेंगे।

ये भी पढ़ें ...बड़े बदलाव की ओर UP: राजीव कुमार मुख्य सचिव तो रजनीकांत हो सकते हैं नए DGP

Similar News