UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रविवार (12 फ़रवरी) की शाम समापन हो गया। लखनऊ में बीते तीन दिनों से ये कार्यक्रम चल रहा था। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 फ़रवरी को किया था। समापन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। सीएम योगी ने कहा, यूपी के वैश्विक निवेश महाकुंभ को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई ऊंचाई मिली है।'सीएम योगी ने आगे कहा, पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत को जो पहचान मिली, उसका लाभ हमें इस ग्लोबल इंवेस्टर समिट में मिला। वैश्विक मंच पर यूपी की ओर लोगों का आकर्षण बना। उन्होंने कहा, प्राचीन नगरी काशी, रामलला की जन्मभूमि अयोध्या और कृष्ण जी की जन्मभूमि मथुरा तथा गंगा-यमुना का क्षेत्र उत्तर प्रदेश में है। सीएम आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश प्राचीन काल से दुनिया के आकर्षण का केंद्र रहा है। प्रदेश का ओडीओपी आज दुनियाभर में जाना जा रहा है।