UP इन्वेस्टर्स समिट: चंद्रशेखरन-चंद्रा बोले- 'ग्लोरियस स्टेट' बनाने को प्रतिबद्ध

Update:2018-02-21 11:42 IST
UP इन्वेस्टर्स समिट: चंद्रशेखरन-चंद्रा बोले- 'ग्लोरियस स्टेट' बनाने के लिए प्रतिबद्ध

लखनऊ: यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कई उद्योगपतियों के संबोधन के बाद एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने कहा, कि 'हमारा समूह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है। पिछली सरकार ने 30 हज़ार करोड़ के एमओयू साइन किया, पर काम हुआ सिर्फ 3 हज़ार करोड़ का। अब यूपी का विकास देश का लक्ष्य पूरा करेगा।' उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, 'आपकी मेहनत के लिए धन्यवाद।' इस दौरान उन्होंने यूपी में निवेश की संभावनाओं पर अपनी बात रखी।

इसके बाद टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि 'पहले से ही हमारी यूपी में व्यापक उपस्थिति है। रिटेल कंपनियों के साथ कई अन्य वेंचर यहां मौजूद हैं। हमारी सभी कंपनियां यूपी को एक 'ग्लोरियस स्टेट' के रूप से उभारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टीसीएस के बारे में एक बात बताना चाहूंगा कि टीसीएस लखनऊ में ही रहेगा।' उन्होंने आगे कहा, टाटा समूह यूपी को हर सेक्टर में आवश्यक मदद करेगा।

Tags:    

Similar News