UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में हरदोई की एक-एक सीट पर जान लें सबकुछ, कौन सी हैं रिजर्व, कहां हैं कितने मतदाता

UP Nikay Chunav 2023: 13 निकायों की सरकार का चुनाव 4,26,658 मतदाता करेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी कार्यक्रम में दो चरणों में होने वाले चुनाव में हरदोई को प्रथम चरण वाले जिलों में शामिल किया गया है।

Update:2023-04-10 18:16 IST
UP Nikay Chunav 2023

UP Nikay Chunav 2023: नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर चली हलचल रविवार से काफी बढ़ गई। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावों के कार्यक्रम जारी कर दिए जाने के बाद प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। हरदोई में चार मई को मतदान होगा। इससे निकाय की राजनीति से जुड़े लोगों में उत्साह बढ़ गया है। यहां पर 13 निकायों की सरकार का चुनाव 4,26,658 मतदाता करेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी कार्यक्रम में दो चरणों में होने वाले चुनाव में हरदोई को प्रथम चरण वाले जिलों में शामिल किया गया है।

प्रथम चरण में चार मई को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव की सभी व्यवस्थाओं को जुटा लिया गया है। बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद यहां के 13 निकायों में अब 4,26,658 मतदाता हो गए हैं। पुनरीक्षण में शुद्ध रूप से 4,391 मतदाता की वृद्धि हुई है। अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को भी जुटाने का काम जारी है। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आचार संहिता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रत्याशियों को हिदायत दी गई है कि किसी भी हाल में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर ये रहेगा आरक्षण

बिलग्रामः अनारक्षित

शाहाबादः अनारक्षित

मल्लावां: पिछड़ा वर्ग महिला

सांडीः पिछड़ा वर्ग

हरदोईः अनारक्षित

पिहानीः अनारक्षित

संडीलाः पिछड़ा वर्ग।

नगर पंचायतों में अध्यक्ष पर पद ये रहेगा आरक्षण

बेनीगंजः अनुसूचित जाति महिला

कछौना पतसेनीः अनारक्षित

कुरसठ :पिछड़ा वर्ग महिला

गोपामऊः अनारक्षित

माधौगंजः अनारक्षित

पालीः अनारक्षित

निकायवार मतदाताओं की संख्या पर एक नजर

बिलग्रामः 24832

मल्लावां: 30646

सांडी : 21462

माधौगंजः 9455

कुरसठः 4974

संडीलाः 56220

कछौना पतसेनीः 13040

बेनीगंजः 9150

शाहाबादः 87956

पिहानीः 29678

हरदोईः 108615

गोपामऊः 12256

पालीः 18372

Tags:    

Similar News