UP में ताबड़तोड़ तबादले: IAS समेत 7 जिलों के कप्तान बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट
यूपी सरकार ने रविवार को एक आईएएस व 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादलें कर दिए हैं। जिसके तहत रायबरेली के जिलाधिकारी के अलावा 7 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला किया गया है।;
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: यूपी सरकार ने रविवार को एक आईएएस व 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादलें कर दिए हैं। जिसके तहत रायबरेली के जिलाधिकारी के अलावा 7 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला किया गया है। इसके अलाव केंद्र में प्रतिनियुक्ति से वापसी करने वाले दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दी गई है, तो एक आईपीएस अधिकारी को केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार पर आई आफत: एक महीने में दो मंत्रियों की मौत, बिगड़े कोरोना से हालात
शासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को रायबरेली का जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि आईपीएस अधिकारियों में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी करने वाले तरुण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ तथा पीयूष मोर्डिया को पुलिस महानिरीक्षक, अलीगढ़ परिक्षेत्र में तैनाती दी गई है। इसके अलावा अलीगढ़ परिक्षेत्र में तैनात रहे पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया है।
इन जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए
इसके अलावा जिन जिलों में पुलिस कप्तान बदले गए हैं, उनमें पुलिस अधीक्षक जीआरपी आगरा जोगिन्दर कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ सुधीर कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक बागपत अजय कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट संकल्प शर्मा को पुलिस अधीक्षक बदायूं, पुलिस अधीक्षक बिजनौर संजीव त्यागी को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर डॉ. धर्मवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक बिजनौर, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह को पुलिस अधीक्षक बागपत में तैनाती दी गई है। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ त्रिवेणी सिंह को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम, लखनऊ तथा पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार लखनऊ, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ गनेश पी साहा को उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के परिवार में कोरोना की दस्तक, ये करीबी हुए संक्रमित
इसी तरह पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मुख्यालय उत्तर प्रदेश माणिक्य चंद्र सरोज को पुलिस अधीक्षक सतर्कता लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ. सुनील गुप्ता को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा, मुख्यालय उप्र. तथा पुलिस अधीक्षक बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार लखनऊ, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ में नई तैनाती दी गई है।
ये भी पढ़ें: चेतन चौहान का सफर: क्रिकेट-राजनीति दोनों मेँ रहे धुरंधर, बनाए कई रिकॉर्ड