UP Police Exam: पुलिस के इन पदों के लिए परीक्षा आज, इन बातों का रखें खास ध्यान

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। इनमे जेल वार्डर, कांस्टेबल, फायरमैन के पद के लिए लिखित परीक्षा होनी है। बता दें, यूपी परीक्षा 19-20 दिसंबर को आयोजित की गई है, जो दो पालियों में होनी है।

Update: 2020-12-20 04:14 GMT
यूपी कांस्टेबल परीक्षा 10 जिलों में होगी आयोजित

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। इनमे जेल वार्डर, कांस्टेबल, फायरमैन के पद के लिए लिखित परीक्षा होनी है। बता दें, यूपी परीक्षा 19-20 दिसंबर को आयोजित की गई है, जो दो पालियों में होनी है।

परीक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेल विभाग और दमकल विभाग में जेल वार्डर, कांस्टेबल, फायरमैन पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परीक्षा के आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएगी।

प्रदेश के 10 जिलों में 335 परीक्षा केन्द्र

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए प्रदेश के 10 जिलों आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर तथा वाराणसी में आयोजित किए गए। जिसके लिए 335 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

पहली बार होगा ऐसा

इस परीक्षा केंद्र में सॉल्वर गैंग को रोकने के लिए भर्ती बोर्ड की तरफ से बाएं और दाएं अंगूठे की चार बार निशानी लेने की व्यवस्था की गई है। ऐसा पहली बार किया जा रहा है। भर्ती बोर्ड मशीन पर अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट लेगा ही, इसके अलावा आंसर शीट और अटेंडेंस शीट पर भी उनके दोनों अंगूठों की निशान लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें…हापुड़: हजारों किलोमीटर की उड़ान भरकर बृजघाट पहुंचे विदेशी पक्षी, बढ़ा रहे रौनक

इन बातो का रखना होगा खास ख्याल

सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। मास्क या फैस कवर से मुंह और नाक को ढककर रखना होगा, लेकिन प्रवेश के दौरान और परीक्षा के दौरान चेकिंग के समय मास्क और फेस कवर हटाना पड़ेगा। हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। अपने साथ 50 एमएल की पारदर्शी शीशी में सैनिटाइजर ले जा सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय उम्मीदवारों का तापमान चेक होगा, अगर निर्धारित सीमा से अधिक तापमान होगा तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: सालों से महिला चला रही थी फर्जी नर्सिंग होम, पुलिस ने किया सील

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News